अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक, परास्नातक व अन्य पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा में बुधवार को 71905 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2091 अनुपस्थित रहे।
लगातार लव जिहाद, लैंड जिहाद जनसंख्या जिहाद का देश में चलन चिंताजनक सर्वेश सिंह
प्रथम पाली में 38848, द्वितीय पाली में 32348, तृतीय पाली में 709 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 1627, 454 व 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तीन पालियों की परीक्षा में 21322 छात्र व 50583 छात्राओं के सापेक्ष 1057 छात्र एवं 1034 छात्राएं अनुपस्थित रही।
मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पारदर्शीपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचलदल ने विभिन्न केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई। वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएससी एवं एमएससी एजी तथा एलएलबी विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया।
उक्त परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू होकर 7 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह