• राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी ने जिला अधिकारी संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
सुल्तानपुर। गोकशी रोहिंग्या धर्मांतरण को लेकर लगातार सनातन पर हो रहे प्रहार के खिलाफ राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ निस्वार्थ भाव से बिगुल फूंक दिया है। जिसका पर्याय आज लगातार हो रहे प्रहार जैसे लव जिहाद, लैंड जिहाद, वोट जिहाद, जनसंख्या जिहाद, के बाद कुंभ जिहाद, वक्फ जिहाद की आवाज उठाने वाले सनातन की आवाज बन चुके गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे की अगुवाई में सिटी मजिस्ट्रेट विदुशी सिंह को एक ज्ञापन सौपा।
भारत के दुश्मनों पर नरमी बरत रहा बांग्लादेश? उल्फा उग्रवादी की उम्रकैद की सजा घटाकर 14 साल की
जिलाधिकारी संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट विदुशी सिंह को सौपे ज्ञापन में बेजुबान जीवों की राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के जिला संयोजक कुश-भवनपुर राकेश सिंह दद्दू ने कहा कि जिले में गोकशी, धर्मां जेहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्म जिहाद, वोट जिहाद, बच्चोंद्वारा भिक्षावृत्ति करवाना एक नई शाखा को जन्म दिया जा रहा है। निर्भीकता पूर्वक लगातार आवाज उठाने वाले प्रदेश प्रभारी शासन व प्रशासन, जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते रहे हैं। बिना भय व डर के जनपद में लगातार यह गोरखधंधा चल रहा है। वही इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर जान-माल का खतरा भी बना हुआ है।
संगठन के प्रवक्ता रवि दुबे ने कहा कि सनातन धर्म को अगर बचाना है तो हम सबको जाति धर्म का भेदभाव भुलाकर आगे आना ही होगा और इसे अब रोकने की जरूरत है। रोहिंग्या, बंग्लादेशी मुस्लिम अपना नाम बदलकर जिले में पूरी तरह आमद कर चुके हैं, और हिंदू देवी देवताओं के नाम पर भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर उनका मानसिक व धन का प्रलोभन कर रहे हैं।
प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे ने कहा कि यह लोग कट्टर होते जा रहे हैं फुटपाथ पर नाम बदलकर अपनी दुकान चला रहे हैं, यही लोग खास कर अपना आधार कार्ड भी इसी जनपद से बनवा रखे हैं, जिले में कुछ नामचीन लोग हैं जो बच्चों को पैसे का प्रलोभन देकर उनसे भिक्षावृत्ति भी करवा रहे हैं।
प्रसाशन उन्हें चिन्हित कराकर देश से बाहर करने का काम करें, अन्यथा हम सभी अहिंसा परमो धर्म पर विश्वास रखने वाले गौ रक्षक व सनातनी लोग हिंसा तथोपि च पे मजबूर होंगे। ज्ञापन के अवसर पर प्रदीप सिंह, उदय शंकर मिश्र, अनिल अग्रहरि, प्रदीप कसौधन, अनुज प्रताप सिंह, मनीष गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, गया वक्श दुबे, सूर्य प्रकाश तिवारी, राजीव द्विवेदी, बृजेश श्रीवास्तव उर्फ बंटू, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।