लखनऊ। खालसा इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने विभिन्न जन उपयोगी वर्किंग मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
“पैसों का उपयोग गरीबों की मदद के लिए हो या साइकिल ट्रैक निर्माण के लिए” – सुप्रीम कोर्ट
कॉलेज प्रबंधक सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा ने कॉलेज प्रधानाचार्य सरदार वीरेन्द्र सिंह के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गए प्रत्येक मॉडल का निरीक्षण कर छात्रों की प्रतिभा एवं विषय अध्यापकों के मार्गदर्शन की सराहना की।
उन्होंने कक्षा 11 के छात्र मोहित एवं निर्मल मौर्या द्वारा तैयार किये गये वर्किंग मॉडल चंद्रयान-3 एवं इंटरमीडिएट के छात्र कार्तिक द्वारा तैयार किये गये वर्किंग मॉडल-ब्लाइंड स्मार्ट ग्लासेज की सराहना की एवं इन छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कॉलेज प्रधानाचार्य सरदार वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में एवं विज्ञान शिक्षकों नीरज श्रीवास्तव, हरीश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, जसविंदर सिंह एवं श्रीमती अल्का राय की देखरेख एवं मार्गदर्शन में कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं ने कुल 28 मॉडल तैयार कर कॉलेज परिसर में उन्हें प्रदर्शन के लिए रखा।
छात्रों ने स्पेस थीम पर आधारित चंद्रयान-3, ब्लाइंड स्मार्ट ग्लासेज, गैस लीकेज दिक्टेटर, कोर्बन पूरीफिकेशन सिस्टम, ऑटोमेटिक वाटर डिस्पेंसर मशीन, ड्रिप इर्रिगेशन सिस्टम, फसलों की सुरक्षा हेतु यंत्र, डिस्टिलेशन ऑफ वाटर, इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर सहित कुल 28 वर्किंग मॉडल्स का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य ने कॉलेज प्रबंधक को बताया कि फरवरी माह में कॉलेज में वृहद रूप में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। कॉलेज के शिक्षकों से ज्ञात हुआ कि कॉलेज में वर्षों पश्चात् इस प्रकार के आयोजन हो रहे हैं। इन आयोजनों में छात्र काफी रूचि के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी