Breaking News

ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर चलाया गया ‘राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन’ कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जन जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (बादशाहनगर) डा सुरेंद्रनाथ की अध्यक्षता एवं अपर मण्डल चिकित्सा अधीक्षक डा दीक्षा चौधरी, ऐशबाग रेलवे पॉली क्लिीनिक के नेतृत्व में देशभर में चलाये जा रहे क्षय रोग-मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन ’राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन’ कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर एक स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे विकास कार्यों, आय व्यय और बुनियादी ढांचे पर समीक्षा बैठक

ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर चलाया गया 'राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन’ कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जन जागरूकता अभियान

इस अवसर पर ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर अपर मण्डल चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीक्षा चौधरी ने जिला क्षय रोग उन्मूलन टीम, किगं जार्ज मेडिकल कालेज के एफएम रेडियों ’गूंज’ की टीम एवं रेलकर्मियों तथा स्कूली छात्रों के साथ रेल यात्रियों को जागरूक करते हुए उन्हें क्षय रोग के लक्षणों के बारे में बताया।

उन्हें अपने आसपास के क्षेत्र के रहने वाले लोगों को क्षय रोग को रोकने के लिए जागरूक करने पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही क्षय रोग को मिटाने के लिए सभी को मिलकर काम करने के लिए जागरूक किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से क्षय रोग के मामलों का पता लगाने, निदान में होने वाली देरी को कम करने और उपचार के परिणामों को बेहतर बनाते हुए क्षय रोग के खिलाफ लड़ाई को तेज करना हैं, ताकि हम सभी एक स्वस्थ और क्षय-मुक्त समाज बना सकें।

ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर चलाया गया 'राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन’ कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जन जागरूकता अभियान

उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता रैली के माध्यम से यात्रियों एवं रेलकर्मियों तथा स्टेशन पर उपस्थित वैण्डर्स एवं कुलियों को ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ थीम पर शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा संजय तिवारी, डा रंजना आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Vijay Hazare Trophy: फाइनल मुकाबला विदर्भ और कर्नाटक के बीच

  विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला अब तक इस टूर्नामेंट में एकतरफा प्रदर्शन ...