Breaking News

भारत में नहीं मिली हरी झंडी, अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होगी ‘पंजाब 95’

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाती टूर 2024 के बाद अब बड़े पर्दे पर फिल्म ‘पंजाब 95’ से वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन संघर्ष पर आधारित है, जो 1995 में रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे। फिल्म की कहानी में उस समय के राजनीतिक और सामाजिक हालात को भी दिखाया गया है, जब पंजाब में सिख आंदोलन और मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे गरम थे।

सेंसर ने 120 कट्स की कही थी बात
फिल्म की रिलीज पहले भारत में होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के साथ विवाद के कारण यह फिल्म अब तक भारत में रिलीज नहीं हो पाई। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 120 कट्स की सिफारिश की थी। साथ ही, शीर्षक में बदलाव करने को भी कहा था।

विदेश में बिना बदलाव के रिलीज होगी फिल्म
खासकर, जसवंत सिंह खालड़ा की मृत्यु के वर्ष को दर्शाने के लिए शीर्षक में बदलाव की मांग की गई थी, जिससे फिल्म की रिलीज कई बार टल गई। दिलजीत ने स्पष्ट किया है कि सीबीएफसी द्वारा सुझाए गए किसी भी कट में कोई कटौती नहीं की जाएगी और फिल्म की अंतरराष्ट्रीय रिलीज से संबंधित कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

इस दिन देगी पर्दे पर दस्तक
अब यह फिल्म भारत में नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म बिना किसी काट-छांट के 7 फरवरी को विदेश में प्रदर्शित होगी।फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान ने इस प्रोजेक्ट पर लंबे समय तक काम किया है। यह फिल्म एक ऐतिहासिक और संवेदनशील विषय को छूती नजर आएगी।

About News Desk (P)

Check Also

मेरलापाका गांधी के साथ वरुण तेज की अगली फिल्म की घोषणा, इंडो-कोरियन हॉरर-फिल्म में नजर आएंगे

तेलुगु सिनेमा के अभिनेता वरुण तेज ने फिल्म मुकुंदा से अपने अभिनय की शुरुआत की। ...