Breaking News

राम मोहन राव का चयन एसबीआई के प्रबंध निदेशक पद के लिए, रिपोर्ट में किया गया दावा

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को बताया कि केंद्र सरकार ने राम मोहन राव अमारा को बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अमारा की नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए की गई है।

अक्तूबर में ईएसआई से जुड़ने वाले 17.8 लाख नए श्रमिकों में 40 ट्रांसजेंडर, जानें आंकड़ों में और क्या खास

राम मोहन राव का चयन एसबीआई के प्रबंध निदेशक पद के लिए, रिपोर्ट में किया गया दावा

रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने यह निर्णय लिया। इस साल सितंबर में, अमारा को सरकारी बैंकों और संस्थानों के निदेशकों को तलाशने के लिए बनी एफएसआईबी ने इस पद के लिए अनुशंसित किया था। इस नियुक्ति के साथ, अमारा बैंक के वर्तमान अध्यक्ष सीएस शेट्टी की ओर से बनाई गई रिक्ति को भरने के लिए तैयार हैं।

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने SBI के प्रबंध निदेशक के पद के लिए नौ उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था। एफएसआईबी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी थी। ब्यूरो ने कहा था, “उनके प्रदर्शन, समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए, ब्यूरो एसबीआई में एमडी के पद के लिए राम मोहन राव अमारा की सिफारिश करता है।”

एसबीआई के बोर्ड का नेतृत्व अध्यक्ष करते हैं, उनकी मदद के लिद चार प्रबंध निदेशक करते हैं। अमारा के चयन के साथ, एसबीआई को अपना चौथा एमडी मिल जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

भारत के लिए मिसाइल तकनीक निर्यात से जुड़ी नीतियों को बदलेगा अमेरिका, अंतरिक्ष क्षेत्र में बढ़ेगा सहयोग

अमेरिका में बाइडन प्रशासन एक राष्ट्रीय सुरक्षा ज्ञापन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में ...