Breaking News

Jet Airways : एयर इंडिया पट्टे पर ले सकती है जेट के विमान

एयर इंडिया की इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस निजी क्षेत्र की Jet Airways के कुछ बोइंग 737 विमान पट्टे पर लेने को लेकर विचार कर रही है। किराया नहीं देने के कारण ये विमान फिलहाल देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर खड़े हैं। गौरतलब हो कि आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने अस्थायी तौर पर परिचालन बंद कर दिया है।

बी737 विमानों को पट्टे पर लेने

एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्याम के सुंदर ने कोच्चि में कहा, हम जेट एयरवेज के बी737 विमानों को पट्टे पर लेने पर विचार कर रहे हैं,लेकिन अभी तक इसपर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। वास्तविकता यह है कि कई अन्य चीजें हैं जिसपर गौर करने की जरूरत है।

जेट एयरवेज के 50 कमांडर

जेट एयरवेज के विमानों की संख्या के सवाल पर श्याम सुंदर ने कहा, ‘अभी ऐसी कोई संख्या नहीं है।’ उन्होंने कहा कि एयरलाइन में जेट एयरवेज के 50 कमांडर नियुक्त करने की योजना है। इसमें से 20 को पहले ही नियुक्त किया जा चुका है।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...