लखनऊ. अपने चुनावी घोषणापत्र को एक एक कर पूरा करने की मंशा के अनुरूप प्रदेश की योगी सरकार ने यूथ को रोजगार देने की तैयारी कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही ‘सूर्यमित्र’ योजना के जरिए प्रदेशभर के करीब 25 हजार यूथ को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जिसके तहत पहले चरण में दस हजार वैकेंसी निकाली जायेगी। इसका नोटिफिकेशन जल्द ही मई माह के पहले हफ्ते में आ जाएगा।
कहाँ मिलेगी जॉब:
‘सूर्यमित्र’ योजना के तहत यूपी नेडा में जॉब दी जाएगी। यूपी नेडा (उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट) केंद्र और यूपी सरकार की ज्वाइंट एजेंसी के तौर पर काम करती है और सोलर प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करती है। यूपी नेडा के अंतर्गत सोलर पावर प्लान्ट आता है,जिसके जरिए ग्रुप-बी, सी और मार्केटिंग के कैंडिडेट की नियुक्ति की जाएगी।