Breaking News

रेल परिचालन की संरक्षा से जुड़े 5 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक प्रसन्न कात्यान, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (फ्रेट) राहुल पाण्डेय एवं वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय) मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह्न एवं कर्मठ व अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुड़े 5 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

उत्तर रेलवे ने वर्ष 2024 में सिलेक्शन कैलेंडर के माध्यम से कुल 19 हजार 572 कर्मचारियों को पदोन्नत किया

रेल परिचालन की संरक्षा से जुड़े 5 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि यात्री सुरक्षा तथा संरक्षित ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेल कर्मियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी सम्पादित की जाती है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को और बल प्रदान करने की दिशा में उनके योगदान को आज सम्मानित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को डियूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, सतर्कता, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी। इस अवसर पर अन्य अधिकारी तथा संरक्षा सलाहकार व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का विवरण

रामशीष सिंह (स्टेशन अधीक्षक, बरूआचक) ने 14 दिसम्बर 2024 को 8-16 की पाली में कार्य के दौरान गाड़ी संख्या 22551 अप को 14.15 बजे पास करते समय इंजन से हैंगिंग पार्ट लटकते हुये देखा जो गिट्टी से टकरा रहा है। स्टेशन अधीक्षक द्वारा इसकी सूचना लोको पायलट को दी गयी एवं गाडी को गोण्डा स्टेशन पर जहाँ इसका स्टापेज नही था, रोककर ठीक करवाया गया। तत्पश्चात् गाड़ी को चलवाया गया। जिससे एक सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका।

सर्वेश कुमार यादव (स्टेशन मास्टर, टिनिच) ने 24 दिसम्बर 2024 को मुन्डेरवा रेलवे स्टेशन पर एनआई कार्य के दौरान डाउन आज़रा को आल राइट सिगनल देते समय देखा कि इंजन से छठवें वैगन में आपरेटिंग हैण्डिल लटक रहा है, जो गिट्टी से टकरा रहा था जिसकी सूचना जोन ‘ए’ पर कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को दिया, जोन ‘ए’ के स्टेशन मास्टर ने इस घटना को टीएनएल (लजं०) और आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर चुरेब को नोट कराया। टीएनएल (लजं०) के आदेशानुसार डाउन आज़रा को चुरेब में रोककर हैंगिंग पार्ट को ठीक कराया गया। जिससे एक सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका।

जोखू (कॉटावाला) एवं रामूलाल मीना (कॉटावाला) ने 28 दिसम्बर 2024 को चुरेब स्टेशन के समपार संख्या 184ए पर डयूटी के दौरान गाडी संख्या 14673 अप को आल राइट सिगनल देते समय देखा कि गाड़ी के इंजन से दूसरें कोच में ब्रेक बाइन्डिंग होने के कारण चिन्गारी निकल रही थी। जिसकी सूचना कर्मचारियों द्वारा कार्यरत स्टेशन मास्टर को दी गयी। जिससे एक सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका।

अनूप कुमार वर्मा (प्रवर टेक्नीशियन/यांत्रिक/समाडि डिपो/लजं०) द्वारा कोचिंग डिपो/ऐशबाग में तेजस एवं वंदे भारत जैसे अति महत्वपूर्ण ट्रेनों का अनुरक्षण कार्य सुगमतापूर्वक किया जाता है एवं इनके द्वारा ट्रेनों का इनरूट स्कोर्टिंग भी किया जाता है। जोकि इनके अतुलनीय एवं अनुकरणीय कार्य को परिलक्षित करता है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिकी इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के दौरान आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

वाशिंगटन डीसी: अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब देश में किसी नए राष्ट्रपति ...