Breaking News

शरद पवार से उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात, स्थानीय चुनावों को लेकर एमवीए में कलह के बीच हुआ मंथन

मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने को लेकर विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच मतभेदों के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मुंबई में एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। मामले में पार्टी सूत्रों ने बताया कि उद्धव ठाकरे ने दक्षिण मुंबई में सिल्वर ओक में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के आवास पर गए और उनसे एक घंटे से अधिक समय तक मुलाकात की।

अदालत के फैसले से नाखुश राजनीतिक दल, जूनियर डॉक्टरों का सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन

शरद पवार से उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात, स्थानीय चुनावों को लेकर एमवीए में कलह के बीच हुआ मंथन

एमवीए में कलह को सुलझाने के प्रयास में शरद पवार

जानकारी के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन के निर्माता शरद पवार ने एमवीए के भीतर उथल-पुथल को शांत करने के लिए कदम उठाया है और हाल ही में कहा कि वह आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर चर्चा करने के लिए गठबंधन के तीन घटकों की बैठक बुलाएंगे। शिवसेना (यूबीटी) ने घोषणा की है कि वह स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी।

‘स्थानीय स्तर पर चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन में चर्चा नहीं’

शरद पवार ने हाल ही में बताया कि केंद्र में इंडिया गठबंधन और महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी का जनादेश क्रमशः राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर एक साथ चुनाव लड़ना है, न कि स्थानीय स्तर पर। शरद पवार ने कहा था, ‘हमने कभी भी स्थानीय स्वशासन स्तर पर एक साथ चुनाव लड़ने पर चर्चा या सुझाव नहीं दिया है।’

राजनीतिक सहयोगी पारंपरिक रूप से स्थानीय चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ते हैं, लेकिन सेना (यूबीटी) के फैसले ने एमवीए की व्यवहार्यता के बारे में अटकलें शुरू कर दी हैं, जिसमें सेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए को मिली करारी हार

बता दें कि, पिछले साल नवंबर महीने में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी एसपी से मिलकर बने महा विकास अघाड़ी गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था। राज्य के 288 विधानसभा सीटों में से मात्र 46 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी थी। इसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने 20, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की एनसीपी-एसपी को सिर्फ 10 ही विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी।

About News Desk (P)

Check Also

अमेरिकी इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के दौरान आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

वाशिंगटन डीसी: अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब देश में किसी नए राष्ट्रपति ...