Breaking News

प्रधान के मामा की सिर में मारी गोली, हथियार लहराते हुए भागे आरोपी… इलाके में हड़कंप

अमरोहा। रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतोली में प्रधान के मामा की सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। यह घटना रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतोली की है। गांव में नौशाद की पत्नी नीतू ग्राम प्रधान है जबकि नौशाद के मामा इशरत (50) प्रधानी का कामकाज देखते हैं।

काशी आएंगे तीन शंकराचार्य, 3000 अनुयायियों के साथ होगा महायज्ञ; वेद और शास्त्रों पर होगा मंथन

प्रधान के मामा की सिर में मारी गोली, हथियार लहराते हुए भागे आरोपी... इलाके में हड़कंप

बताते हैं कि सोमवार की सुबह को इशरत बाइक पर सवार होकर पड़ोसी गांव महरपुर किसी काम से गए थे। दोपहर करीब 1:00 बजे वापस लौटते समय गांव के नजदीक स्थित तालाब के पास अज्ञात लोगों ने सिर में गोली मारकर इशरत की हत्या कर दी। गोली मारने के बाद हमलावर हथियार लहराकर फरार हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल मामले को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि हत्या की सूचना मिली है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जो बाइडन ने आखिरी दिन किया असीमित शक्तियों का इस्तेमाल; इन दो चर्चित चेहरों को दिया क्षमादान

About News Desk (P)

Check Also

Gaza Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम लागू, पीएम नेतन्याहू ने की घोषणा

दीरअल-बलाह: इजरायल-हमास के बीच गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत आज संघर्ष विराम काफी उतार-चढ़ाव के ...