सुल्तानपुर। नवागत जिलाधिकारी कुमार हर्ष से गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह व प्रदेश महामंत्री जय शंकर दुबे की अगुवाई में मुलाकात कर गौ रक्षा नन्दी महराज की सुरक्षा हेतु जिले में आ रही समस्याओं की तह से हकीकत जाना।
एक सिगरेट छीन लेती है जीवन के औसत 20 मिनट, लगातार धूम्रपान करने से सिकुड़ जाता है मस्तिष्क
प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री जय शंकर दुबे व जिला प्रवक्ता दुबे रवि, जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू, जिला उपाध्यक्ष उदय मिश्रा, प्रदीप कसौधन की मांग पर दवा, मरहम, पट्टी, चारा-भूसा, रखरखाव, समस्त ब्लॉक स्तर पर काऊ कैचर वाहन, काऊ लिफ्टिंग मशीन, स्प्रे, कान्हा गौशाला सहित सभी गौशालाओं मे और अधिक सुविधाएं बढ़ाने की मांग की।
साथ ही अन्य समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने विशेष रूप से कहा आप लोग काम करते रहें, सहयोग पूरा मिलेगा, इस सहयोग से सड़क पर घूम रहे बहुतायत नंदी महाराज गोवंश को पकड़ कर गौशाला भिजवाने में मदद मिलेगी।