Breaking News

मिस इंडिया से एक्ट्रेस बनीं, सुपरस्टार से शादी कर इंडस्ट्री को कहा अलविदा, अब लुक में हुआ बड़ा बदलाव

मिस इंडिया से एक्ट्रेस बनीं नम्रता शिरोडकर आज 22 जनवरी, को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली है। मुंबई में जन्मी नम्रता फिलहाल लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। साल 1993 में उन्होंने मिस इंडिया का ताज पहना। ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने और कुछ साल मॉडलिंग करने के बाद नम्रता ने फिल्मों में एंट्री की। वह ‘कच्चे धागे’ (1999), ‘एझुपुन्ना थरकन’ (1999), ‘वास्तव: द रियलिटी’ (1999) और ‘पुकार’ (2000) जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं, जिसके लिए उन्हें IIFA बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नामांकित किया गया था। वह ‘हेरा फेरी’, ‘अस्तित्व’ (2000), ‘दिल विल प्यार व्यार’ (2002), ‘LOC कारगिल’ (2003) और ‘ब्रिटिश सिनेमा ब्राइड एंड प्रेजुडिस’ (2004) में भी दिखाई दीं, जिसे उन्हें जबरदस्त नेम फेम मिला।

सुपरस्टार से शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग

नम्रता शिरोडकर की शादी तेलुगु सिनेमा अभिनेता महेश बाबू से हुई है। दोनों के दो बच्चे बेटा गौतम कृष्णा और बेटी सितारा हैं। 1998 में नम्रता ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ से डेब्यू किया था। हालांकि, इसमें उनका छोटा सा रोल था और लीड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना थी। इसके पहले नम्रता ने फिल्म ‘पूरब की लैला पश्चिम की छैला’ साइन की थी, लेकिन ये फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। बॉलीवुड के बाद नम्रता ने साउथ फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई और साल 2000 में तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से हुई। दोनों ने 5 साल डेटिंग करने के बाद उन्होंने 2005 में शादी कर ली। प्रेमा को दिए इंटरव्यू में कहा था कि महेश बाबू नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी काम करें, इसलिए एक्टिंग छोड़ दी।

पवन सिंह का यह भोजपुरी गाना 60 करोड़ बार देखा जा चुका है, इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल

मिस इंडिया से एक्ट्रेस बनीं नम्रता का बदला लुक

नम्रता शिरोडकर आज भी उतनी ही खूबसूरत है जैसे वह पहले लगती थीं। महेश बाबू की पत्नी 53 की उम्र में भी सुपर फिट लगती हैं। वह सोशल मीडिया काफी एक्टिव है। वह आए दिन अपनी लाइफ की छोटी-बड़ी अपटेड शेयर करती रहती हैं। उनका लुक भी पहले से काफी बदल चुका है। अपनी ग्लैमरस दुनिया से दूर नम्रता अक्सर अपनी नो-मेकअप लुक शेयर करती रहती हैं।

About reporter

Check Also

सूर्यकुमार का प्लान, टीम की गीली गेंद से करेंगे प्रैक्टिस, क्या Playing 11 में खेलेंगे 2 स्पिनर?

India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का ...