Breaking News

East Timor में अचानक मचा दहशत का माहौल, 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटकों से लोग सहमे

ईस्ट तिमोर  में आज शुक्रवार सुबह जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.इसके बाद मौसम वैज्ञानिकों ने हिंद महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी की है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आए भूकंप के कारण हिंद महासागर में सुनामी आ सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप हिंद महासागर में सुनामी पैदा करने में सक्षम हो सकता है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण  ने बताया कि आज शुक्रवार को ईस्ट तिमोर के तट पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है. फरवरी में उत्तरी सुमात्रा में आए एक भूकंप में कई लोगों की मौत हो गई थी। रिंग ऑफ फायर उस स्थान को कहते हैं

जोरदार भूकंप के बाद सुनामी सलाहकार समूह ने सूनामी आने की चेतावनी  देते हुए कहा कि भूकंप “हिंद महासागर क्षेत्र को प्रभावित करने वाली सुनामी पैदा करने में सक्षम हो सकता है.”नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह 6:53 पर महसूस किए गए. NCS ने बताया कि भूकंप का केंद्र सुलावेसी से 779 किलोमीटर दूर था.

About News Room lko

Check Also

इमरान खान की पत्नी ने कोर्ट से कहा- मुझे खाने में जहर दिया गया, इस अस्पताल में इलाज कराने की मांग

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी ने सोमवार ...