Breaking News

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर जन समाज सेवा संस्था ने आयोजित किया आर्ट प्रतियोगिता

लखनऊ। महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर जन समाज सेवा संस्था द्वारा 18 अगस्त को ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला लखनऊ में आर्ट प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में 112 बच्चों ने भाग लिया।

संस्था के अध्यक्ष सरदार रनजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर बच्चा अपनी आर्ट द्वारा देश की आन बान शान पर अपनी जान निछावर करने वाले वीरो एवं आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु, उधम सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस व राष्ट्रीय ध्वज का चित्र बनाकर संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नाका हिंडोला लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का बहुत महत्व पूर्ण सहयोग रहा, संस्था के महामंत्री एवं खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सरदार वीरेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि नेताजी का मानना था कि अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है।

नेताजी ने ही यह नारा लगाया था की तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ऐसे क्रांतिकारी नेताजी को हम और हमारी आने वाली अनेकों पीढ़ियां इसी तरह याद करती रहेंगी हम सब अलग-अलग धर्म जाति से हो सकते हैं लेकिन हम सब एक भारतवासी हैं संस्था के कर्मठ सदस्य सुनील कुमार अग्रवाल जी ने सभी बच्चों को महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन करते हुए स्वतंत्र भारत की आजादी में नेताजी के योगदान को विस्तार रूप से बच्चों को समझाया सरदार अनेक सिंह एवं कुलदीप सिंह जी ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी बच्चों एवं उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा की, इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे सभी बच्चों को संस्था द्वारा पुरस्कार दिया गया।

इस कार्यक्रम में कमलजीत सिंह,अमन, अनेक सिंह, कुलदीप सिंह, निरंजन जौहरी, शिखा सिंह, रेखा , जसवीर कौर, सूरज, रंजीत सिंह, जसवंत सिंह, बलवंत सिंह मीडिया प्रभारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...