Breaking News

वसंत के मौसम में ऐसी फ्लोरल साड़ियां पहनकर बिखेरें जलवा

वसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है। ये मौसम सर्दी के बाद और गर्मी के पहले उस वक्त आता है, जब मौसम सुहावना होता है और चारों ओर हरियाली एवं फूलों की बहार रहती है। वसंत का मौसम हरियाली और बहार का होता है, इसलिए रंगीन अंदाज हर किसी को पसंद आता है। ऐसे में फ्लोरल प्रिंट इस मौसम में किसी के भी लुक को स्पेशल बना सकता है।

‘स्काई फोर्स’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बरकरार, जानें छठे दिन कितना रहा कलेक्शन

वसंत के मौसम में ऐसी फ्लोरल साड़ियां पहनकर बिखेरें जलवा

यदि आप भी इस खुशनुमा मौसम में कुछ कलरफुल सा कैरी करना चाहती हैं तो हम आपको कुछ अभिनेत्रियों के लुक्स दिखाने जा रहे हैं। इनसे टिप्स लेकर आप वसंत के मौसम में फ्लोरल प्रिंट की साड़ी कैरी कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट की साड़ी न सिर्फ देखने में प्यारी लगती है, बल्कि ये आपको खूबसूरत लुक भी देती है।

मैचिंग ब्लाउज के साथ फ्लोरल बॉर्डर साड़ी

फ्लोरल प्रिंट अक्सर सफेद रंग की साड़ी पर खूब जचता है। सफेद रंग की साड़ी पर रंग-बिरंगे फूल देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। यदि ये फूल पूरी साड़ी पर न होकर फॉल की साइड यानी कि नीचे की तरफ होंगे तो साड़ी की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। इसे आप मैचिंग के ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

 

कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ फ्लोरल साड़ी

सफेद रंग की साड़ी पूरी साड़ी पर कलरफुल फूल आपकी खूबसूरती को भी कई गुना बढ़ा देंगे। इसके साथ आपको फूल के रंगों का ब्लाउज कैरी करना है। जैसे कि अगर साड़ी पर गुलाबी फूल बने हैं तो गुलाबी रंग का ही ब्लाउज आप कैरी करें। ऐसे लुक के साथ बालों में जूड़ा बनाकर गुलाब भी आप लगा सकती हैं।

सीक्विन ब्लाउज के साथ फ्लोरल साड़ी

यदि आपके पास फ्लोरल साड़ी है तो उसके लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए आप सीक्विन वर्क वाला ब्लाउज कैरी करें। सीक्विन वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा। यदि स्लीवलेस ब्लाउज नहीं पसंद है तो आप सिंपल ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।

About News Desk (P)

Check Also

मानव कल्याण ही जीवन दर्शन है- प्रो हिमांशु शेखर सिंह

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग ...