Breaking News

अविवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड व एमएड बैक पेपर परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड व एमएड पाठ्यक्रम की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष-2024 की बैक पेपर परीक्षाएं आवासीय परिसर के प्रचेता भवन के केन्द्र पर सम्पन्न हुई। इन दो पालियों की परीक्षा में कुल 201 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 41 अनुपस्थित रहे।

अविवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड व एमएड बैक पेपर परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न

प्रथम की पाली परीक्षा में 160 व द्वितीय पाली में 41 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 34 व 7 अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आन्तरिक सचलदल द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। दो पालियों की बीएड परीक्षा में साइकोलाॅजी ऑफ लर्निग एण्ड डेवलपमेंट, एजुकेशनल टेक्नोलाॅजी एण्ड आईसीटी, एजुकेशनल एडमिनिस्टेªशन, मैनेजमेंट एण्ड एन्वायरमेंटल एजुकेशन, एसेसमेंट ऑफ लर्निग एण्ड एक्शन रिसर्च, कंटेम्पोरेरी इण्डियन एण्ड एजुकेशन, मैथड्स ऑफ टीचिंग हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनाॅमिक्स, सिविक्स, होम साइंस, मैथमेटिक्स व अन्य प्रश्न-पत्र की बैक पेपर परीक्षाएं सम्पन्न हुई।

मिल्कीपुर में BJP ने फहराया भगवा, अयोध्या की हार का बदला

वही एमएड के बैक पेपर में फिलाॅसफिकल एवं सोसियोलाॅजी प्रसपेक्टिव ऑफ एजुकेशन, रिसर्च मैथड्स एण्ड स्टैटिक्स, टीचर एजुकेशन की परीक्षाएं दो पालियों में कराई गई। मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के माध्यम से बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड एवं एमएड बैक पेपर की परीक्षाएं कड़ी निगरानी में केन्द्र पर सकुशल सम्पन्न हो गई। इन दो पालियों की परीक्षा में कुल 201 के सापेक्ष 41 अनुपस्थित रहे।

प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे सायं 5 बजे तक सम्पन्न हुई। इस परीक्षा को पारदर्शीपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राध्यक्ष डाॅ त्रिलोकी यादव व सह केन्द्रायक्ष डाॅ0 अनुराग पाण्डेय की उपस्थिति में आन्तरिक सचलदल में डाॅ0 महेन्द्र सिंह, डाॅ अंशुमान पाठक, स्वाति उपाध्याय व अन्य ने परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास नहीं रहे, PGI में थे भर्ती

लखनऊ। अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya ...