Breaking News

Dr. SMNRU Academic Council की 35 वीं बैठक में लिए गए अहम निर्णय

लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr. Shakuntala Mishra National Rehabilitation University) में कुलपति आचार्य संजय सिंह (Acharya Sanjay Singh) की अध्यक्षता में विद्या परिषद (Academic Council) की 35 वीं बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में अधिष्ठाता शैक्षिणिक प्रो वीके सिह, कुलसचिव रोहित सिंह, कुलानुशाशक प्रो सीके दीक्षित, अधिष्ठाता शोध एवं विकास प्रो अश्वनी दुबे के साथ ही समस्त संकायों के अधिष्ठाता एवं समस्त विभागों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गये। बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्गत स्वयम विनिमय 2021 ( Credit Framework for Online Learning Courses through Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) को अंगीकृत करते हुए Massive Open Online कोर्सेज (MOOCs) रेगुलेशन 2025 को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके तहत AVविश्वविधालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के प्रत्येक सेमस्टर में अधिकतम 40% कोर्सेज को स्वयम SWAYAM प्लेटफॉर्म आधारित मूक्स (MOOCs) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज के रूप में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस हेतु प्रत्येक विभाग में एक मेंटर की नियुक्ति विभागाध्यक्ष द्वारा की जाएगी। इसकी परीक्षा स्वयम पोर्टल पर संपन्न होगी।

विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक एवं पी-एच.डी शोध पाठ्यक्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के सेमेस्टर / वार्षिक पंजीकरण को समर्थ पोर्टल पर अनिवार्य किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। इसी तरह सत्र 2025 – 26 हेतु विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में 100% सीटों पर विद्यार्थियों का प्रवेश नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा CUET के माध्यम से संपन्न कराये जाने का निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी संकाय के अधीन संचालित पाठ्यक्रमों में 50% सीटों पर CUET के माध्यम से एवं 50% सीटों पर एकेटीयू के माध्यम से प्रवेश होगा। एमपीओ की सभी सीटों पर विश्वविद्यालय नेशनल इंस्टिट्यूट के माध्यम से प्रवेश लेगा। इसी तरह पर्यावरणीय शिक्षा पाठ्यक्रमों को स्नातक लेवल प्रोग्राम के प्रथम सेमेस्टर में वैल्यू ऐडेड कोर्स के रूप में समाहित करने का निर्णय लिया गया।

इसी तरह भाषा संकाय के अधीन भारतीय भाषाओ के विकल्प के रूप में संस्कृत विभाग की स्थापना का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अधीन विश्वविद्यालय में कुल 09 नेशनल एजुकेशन पालिसी सारथी नामित किये जाने का निर्णय लिया गया। इनमे से 02 सारथी सम्बद्ध संस्थानों से एवं 07 सारथी विश्वविद्यालय से होंगे, जिनमे 04 दिव्यांग सारथी एवं 05 सामान्य सारथी होंगे।

प्रयागराज महाकुंभ 2025: माघ पूर्णिमा स्नान पर लागू होगा विशेष यातायात प्रबंध

बैठक में विश्वविद्यालय में पूर्व से क्रियाशील भर्ती सेल को भर्ती एवं मूल्यांकन प्रकोष्ट के रूप में प्रतिस्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया। यह प्रकोष्ट नियामक संस्थाओ, राज्य सरकार तथा विश्वविद्यालय के अधिनियम एवं परनियमावली के मानकों के अंतर्गत समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों की भर्ती से सम्बंधित सभी क्रियाकलापों को क्रियान्वित करेगा। प्रत्येक माह के अंतिम शिक्षण दिवस को शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की उपस्थिति समर्थ पोर्टल पर अपलोड किये जाएगा। इसी के साथ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के एडमिशन ब्रोशर को अनुमोदित किया गया।

About reporter

Check Also

ढाका:बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव के बीच जल्द होगी पहली उच्च स्तरीय बैठक

बांग्लादेश और भारत में चल रहे तनाव के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक होने की ...