Breaking News

अवध विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि पर किया गया नमन

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वाविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) के अर्थशास्त्रक एवं ग्रामीण विकास विभाग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) शोधपीठ द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।

माघी पूर्णिमा पर उत्तर रेलवे ने किया प्रयाग एवं फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर कुशल यात्री प्रबंध

अवध विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि पर किया गया नमन

कार्यक्रम का प्रारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि द्वारा हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो आशुतोष सिन्हा ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर्यन्त राष्ट्र के उत्थान के लिए किये गए कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए उससे प्रेरणा लेने का आवाहन किया।

AWS स्थापना में हो रही देरी पर कृषि मंत्री ने जताई नाराज़गी, कंपनियों को दी चेतावनी

दीनदयाल जी के एकात्म मानववाद के सिद्धांत की चर्चा करते हुए बताया की एकात्म मानव के विकास से ही श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा जिसके लिए सभी राष्ट्रवासियों को सत्य, नैतिकता के मार्ग पर चलते हुए, निस्वार्थ भाव से राष्ट्रहित में अपना योगदान देना होगा। यही पंडितजी ने राष्ट्र के लिए स्वप्न देखा था जिसे साकार करना हम सभी की जिम्मेदारी है और यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजली होंगी।

अवध विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि पर किया गया नमन

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली के प्रो शक्ति कुमार ने पंडित दीनदयाल के जीवन और विचारधारा से प्रेरणा लेने के महत्व की चर्चा की राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को सराहा। प्रो मृदुला मिश्रा ने पंडितजी के राजनैतिक क्षेत्र में दिए गए योगदान की चर्चा की। देश के लिए पण्डित जी के त्याग को भारत वासियों के लिए एक सीख बताया।

डॉ प्रिया कुमारी ने दीनदयालजी के सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत को अपने जीवन में उतारने की बात कही। इतिहास विभाग के डॉ संजय चौधरी, डॉ अलका श्रीवास्तव, डॉ सरिता द्विवेदी ने दीनदयाल जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

अवध विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि पर किया गया नमन

प्रो विनोद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में डॉ सुभाष, डॉ अजय एवं बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

पीएम मोदी के उस बयान की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने क्यों की सराहना? जानें पूरी खबर

पेरिस: फ्रांस और अमेरिकी दौरे पर गए पीएम मोदी ने आज पेरिस में आयोजित AI एक्शन ...