![महाकुंभ पहुंचे अनंत-राधिका, संगम में स्नान कर जताई अपनी खुशी, कहा ये खास बात!](https://janveena.com/wp-content/uploads/2025/02/anant-ambani-mahakumbh-1739327759-e1739338997906-750x422.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पूरे परिवार के साथ 11 फरवरी को महाकुंभ में संगम स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूरा परिवार प्रयागराज में नजर आया। मुकेश अंबानी के साथ मां कोकिलाबेन अंबानी से लेकर पोते पृथ्वी तक 4 पीढ़ियां एक साथ नजर आईं। अंबानी फैमिली ने यहां मां गंगा की पूजा-अर्चना की और भेंट भी समर्पित किया। अंबानी परिवार के छोटे बेटे-बहू यानी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने भी संगम स्नान किया, जिसके बाद कपल ने अपनी खुशी भी जाहिर की।
तीर्थयात्रियों में बांटी मिठाई
संगम में डुबकी लगाने के बाद पूरे अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज के साथ मां गंगा की पूजा की। इसके बाद सभी परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे। इसके बाद अंबानी फैमिली ने प्रयागराज पहुंचे तीर्थयात्रियों, सफाईकर्मियों, बोट चलाने वालों और अन्य लोगों को मिठाईयां बांटी। अनंत अंबानी खुद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसते दिखे। सोशल मीडिया पर प्रयागराज पहुंचे अंबानी परिवार के और भी वीडियो-फोटोज वायरल हो रहे हैं।
संगम में स्नान के बाद क्या बोले अनंत-राधिका?
इसके बाद अंबानी परिवार के नए-नवेले जोड़े ने संगम में स्नान पर अपनी खुशी भी जाहिर की। राधिका मर्चेंट ने जहां संगम स्नान को ‘मैजिकल’ बताया, वहीं अनंत अंबानी भी अपनी खुशी जाहिर किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कहा- ‘संगम में स्नान के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा। भगवान सबको शांति और संपत्ति प्रदान करे।’ राधिका-अनंत के इस वीडियो पर यूजर्स के भी खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
4 पीढ़ियों संग प्रयागराज पहुंचे मुकेश अंबानी
बता दें, मुकेश अंबानी चार पीढ़ियों के साथ प्रयागराज पहुंचे थे। उनके साथ मां कोकिलाबेन, बड़े बेटे-बहू आकाश और श्लोका, छोटे बेटे-बहू अनंत और राधिका और पोते-पोती पृथ्वी और वेदा सहित 11 सदस्यों के साथ महाकुंभ पहुंचे। अंबानी परिवार की प्रयागराज यात्रा की तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं। इस दौरान अंबानी परिवार की दोनों बहुओं श्लोका और राधिका ने अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीत लिया।