Breaking News

KMC Bhasha University में RTI Workshop, छात्रों को बताई गयी सूचना के अधिकार की महत्ता

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Muinuddin Chishti Bhasha University) में कुलपति प्रो जेपी पांडेय (VC Pro JP Pandey) के नेतृत्व में सूचना का अधिकार (Right to Information Act) अधिनियम विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के अटल सभागार में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाषा विश्वविद्यालय के कुलसचिव (Registrar) और प्रथम अपीलीय अधिकारी (First Appellate Officer) डॉ महेश कुमार (Dr Mahesh Kumar) ने की कार्याशाला में वक्ताओं ने सुचना के अधिकार की महत्ता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विधि संकाय की सहायक प्रोफेसर डॉ दीक्षा मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम ने कहा कि सूचना का अधिकार आम आदमी का अधिकार है। सरकारी सूचना पाना आपका अधिकार है। लोकतंत्र के लिए अपीलीय और शिकायत जन सूचना के संदर्भ में अति आवश्यक है।

कार्यशाला के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए डॉ राहुल सिंह, टीम हेड, आरटीआई ऑनलाइन एंड स्टेट रिसॉर्स पर्सन ने कहा कि आरटीआई के तहत प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से छात्र जागरूक हो सकते हैं। डॉ. सिंह ने सूचना की महत्ता पर बल देते हुए मास्टर की टू गुड गवर्नेंस की संकल्पना को आधार बताया। सूचना को वस्तुनिष्ठ बताते हुए उन्होंने कहा कि सूचनाओं में आपके रिकॉर्ड, नक्शे, मॉडल आदि शामिल हो सकते हैं।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ महेश कुमार ने आरटीआई के महत्व को रेखांकित करते हुए इससे शिक्षित होने की बात कही। विधि संकाय के अध्यक्ष प्रो मसूद आलम ने सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला का संचालन डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी ने किया। कार्यशाला में भाषा विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी साजिद आज़मी, परीक्षा नियंत्रक डॉ भावना मिश्रा, प्रो सौबान सईद, प्रो चन्दना डे, प्रो एहतेशाम, प्रो हैदर अली सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राज्य सूचना आयुक्त ने विद्यांत कॉलेज की पत्रिका “साक्षी” का लोकार्पण किया

About reporter

Check Also

मानवता रामत्व को प्राप्त हो- प्रो श्याम बिहारी अग्रवाल 

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr Ram Manohar Lohia Avadh University) के ...