लखनऊ। राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन (Rashtriya Bhaagidari Andolan) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र(Jawaharlal Nehru Yuva Kendra), हुसैनाबाद लखनऊ (Hussainabad Lucknow) में राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी कुरील (National President PC Kureel) की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय भागीदारी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन से जुड़े हुए समाज के विभिन्न गणमान्य वक्ताओं ने भागीदारी की आवश्यकता पर अपने विचार रखे।
हरियाली के लिए मिला बजट, खरीदे आईफोन, लैपटॉप, फ्रिज-कूलर…कैग की रिपोर्ट में सामने आए तथ्य
इस अवसर पर राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी कुरील ने कहा कि सबकी भागीदारी आज की आवश्यकता है। आंदोलन के राष्ट्रीय महासचिव मुर्तजा अली ने कहा कि भागीदारी का आशय सामाजिक, आर्थिक, कृषि भूमि, खनिज पदार्थ व कल-कारखाने आदि सभी देश में उपलब्ध संसाधनों में बराबर की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है।
सीसीएस यूनिवर्सिटी में हजारों मधुमक्खियों ने किया हमला, 100 लोगों को काटा… जान बचाने को मची भगदड़
इस मौके पर राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सईक सिद्दिकी ने प्रत्येक व्यक्ति को उसकी योग्यता अनुसार सेवा/ नौकरी रोजगार हेतु आर्थिक सहायता व ब्याज मुक्त ऋण, शिक्षा, स्वास्थ्य,पेंशन सुनिश्चित किए जाने का संकल्प दिलाया। बैठक में अनीस अंसारी रिटायर्ड आईएएस ने कहा कि आबादी के हिसाब से हम सबकी हिस्सेदारी होना चाहिए। रोहित अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भागीदारी का मतलब हम सब मे एकता बनी रहे और बड़ी शक्ति बन जाए।
पूर्व विधायक आचार्य रामलाल ने कहा कि यह हिस्सेदारी की लड़ाई है। जब हम संगठित होंगे तभी हम सब लोगो को अपनी अपनी हिस्सेदारी मिलेगी। पारसनाथ ने कहा कि सभी नागरिको का दायित्व है कि हम सब भागीदारी आंदोलन में एक साथ खड़े हों। इंजीनियर महबूब रायनी राष्ट्रीय अध्यक्ष बुनकर समाज ने कहा कि भागीदारी का मतलब हमारा हिस्सा हम कैसे लें सभी को अपने अंदर जोश भरना होगा और वह हम लेकर रहेंगे।
बैठक में पंकज त्रिपाठी, सर्वेश द्विवेदी, फहीम सिद्दीकी, केके वत्स्य, जमील वासिफ, मौलाना अब्दुल अजीज, मोहम्मद जफर खान,शमशेर सहित अन्य वक्ताओं ने भागीदारी पर अपने अपने विचार विचार रखें। बैठक में कार्यकारिणी गठन के संबंध में चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें जगदीश पूर्व जज, आचार्य रामलाल पूर्व विधायक, केके गौतम पूर्व मंत्री, भानू प्रताप सिंह, रामबाबू रस्तोगी, सतवीर जाटों, मौलाना अली हुसैन कुम्मी, अजय कुमार रवी, सीएल राजन, इंद्र प्रकाश बौद्ध, विमल किशोर, सुनील पटेल, सुभाष गौतम सहित सैकड़ो लोग बैठक में मौजूद रहे।
मदरसा आलिया इरफानिया का 47वां भव्य वार्षिक जलसा धूमधाम से मनाया गया