Breaking News

राम नगरी में श्रद्धालुओं का लगा तांता, लाखों श्रद्धालु कर रहे हैं रामलला के दर्शन

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार राम नगरी अयोध्या आ रहा है। राम नगरी में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। राम नगरी में अनुमानित 10 लाख के करीब श्रद्धालु पहुंचे हैं।महाकुंभ खत्म होने के बाद भी आस्था अपने सबाब पर पहुंच रही है, लाखों श्रद्धालु लगातार रामलला का दर्शन पूजन कर रहे हैं और अपने-अपने गंतव्य को जा रहे हैं।

शहीद चंद्रशेखर आजाद दौड़ प्रतियोगिता में मनदीप प्रथम, गोलू द्वितीय और अनीस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

राम नगरी में श्रद्धालुओं का लगा तांता, लाखों श्रद्धालु कर रहे हैं रामलला के दर्शन

राम नगरी में आस्था का सैलाब उमडा पड़ा है।श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में कई किलोमीटर लंबी कतार लगी है। सुबह 5 बजे से लगने वाली लाइन देर रात तक लग रही है, बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं और सुविधाजनक ढंग से श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं, सरयू का घाट हो हनुमानगढ़ी मंदिर हो या फिर राम जन्म भूमि का परिसर हो हर तरफ केवल श्रद्धालुओं का सैलाब है।

महाकुंभ समापन समारोह में पहुंचे सीएम योगी, Arail Ghat पर लगाई झाड़ू

राम नगरी की मुख्य सड़कों से लेकर गालियां और ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए राम नगरी के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया गया है, रूट डायवर्जन कर श्रद्धालुओं को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है, जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल और तमाम मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।

राम नगरी में श्रद्धालुओं का लगा तांता, लाखों श्रद्धालु कर रहे हैं रामलला के दर्शन

इसके साथ ही राम नगरी में आवागमन मार्ग को अलग-अलग किया गया है,बीच-बीच में बैरीकेटिंग कर श्रद्धालुओं को मंदिर की क्षमता के अनुरूप प्रवेश दिया जा रहा है। दूरदराज से राम नगरी पहुंचे श्रद्धालुओं में भी उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

About reporter

Check Also

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर किया AI जनरेटेड ‘ट्रंप गाजा’ वीडियो, बढ़ा विवाद

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक एआई जनित वीडियो साझा किया, ...