Breaking News

स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन Vivo Y31s लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

चीन की फोन मेकर कंपनी वीवो ने चुपके से अपना vivo Y31s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह बिलकुल नए क्ववालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन एक ही वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में आता है। कंपनी ने इसकी कीमत 1698 युआन (करीब 19,300 रुपये) रखी गई है। चीन में इस फोन की बिक्री 15 जनवरी से शुरू होगी।

vivo Y31s के स्पेसिफिकेशंस
डिजाइन की बात करें यह कंपनी के दूसरे डिवाइस जैसा ही है। फोन का बैक पैनल आपको वीवो X50 सीरीज की याद दिलाएगा। इसमें 6.58 इंच का IPS LCD पैनल मिलता है। यह फुलएचडी+ रिजोल्यूशन (2408×1080 पिक्सल) और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। सेल्फी कैमरा के लिए फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जो पावर बटन में ही दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरा लेंस मिलते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन- मोनोट कलर, टाइटेनियम एंप्टी ग्रे और रूबी रेड में आता है।

इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5जी, ड्यूल बैंड वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आधारित Funtouch OS 10.5 पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन की लंबाई 164.15 mm, चौड़ाई 75.35 mm और मोटाई 8.40 mm है। वहीं इसका वजन 185.5 ग्राम है।

About Ankit Singh

Check Also

रिलायंस जियो के नतीजे जारी; मुनाफा 13% बढ़कर ₹5337 करोड़ हुआ, आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी

देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) ने अपने नतीजे जारी कर ...