Breaking News

Shakti Pumps का वित्तीय वर्ष 2019 में लाभ 29 प्रतिशत से बढ़कर 45.08 करोड़ और ऑपरेटिंग लाभ 13 प्रतिशत बढकर 92.97 करोड़ पहुंचा

मुंबई। भारत के अग्रणी एनर्जी एफ़ीशिएंट स्टेनलेस स्टील सोलर इंटीग्रेटेड पंप एवं पॉवर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे वैरिएबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव (वीएफडी), हाइब्रिड इनवर्टर, मोटर स्टार्टर बनाने वाली शक्ति पम्पस (इंडिया) लिमिटेड (Shakti Pumps Ltd.) ने अपने वार्षिक वित्तीय नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी ने बीते वर्ष के रुपये 440.10 करोड़ की तुलना में 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में वार्षिक टर्नओवर रुपये 550.25 करोड़ रहा, यानि 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा नेट लाभ में 29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जो रुपये 45.08 करोड़ रहा ल कंपनी 125 देशो में अपने उत्पादों को निर्यात करती है।

कम्पनी अपनी जिन नीतियों पर

कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए दिनेश पाटीदार, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, शक्ति पम्पस (इंडिया) लिमिटेड ने कहा “कम्पनी अपनी जिन नीतियों पर काम कर रही है वो इन परिणामो में दिख रहा है l कंपनी ने अपनी बोर्ड मीटिंग में प्रति शेयर उसकी फेस वेल्यू का 50 प्रतिशत का डिविडेंड (लाभांश) देने की अनुशंसा की है (प्रति शेयर फेस वेल्यू 10 रुपए है ) जो प्रति शेयर 5 रुपए हैl जिसकी शेयर होल्डर्स की एनुअल जनरल मीटिंग में स्वीकृति लेकर घोषणा की जाएगी l”

त्रैमासिक वित्तीय परिणामों और वार्षिक वित्तीय नतीजों में

त्रैमासिक वित्तीय परिणामों और वार्षिक वित्तीय नतीजों में निम्नलिखित सब्सिडरी शामिल हैं-शक्ति एनर्जी सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड, शक्ति पंप एफज़ेडई, आईजेएई, शक्ति पंप यू.एस.ए, एल एल सी, शक्ति पंप पीटीवाय लिमिटेड, ऑस्ट्रेलिया और शक्ति पंप (बांग्लादेश) लिमिटेड।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...