Breaking News

Uttar Pradesh : भतीजे के बाद भाई पर कार्रवाई, BSP Supremo ने आनंद को पार्टी के National Coordinator पद से हटाया

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने अपने भाई आनंद कुमार (Anand Kumar) को पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinator) पद से हटा दिया है। उनकी जगह रणधीर बेनीवाल (Randhir Beniwal) को राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया है। इससे पहले सोमवार को भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को पार्टी से निकाल दिया था। उत्तर प्रदेश में बीएसपी का जनाधार लगातार खिसकता गजा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में बीएसपी का मात्र एक विधायक है।

बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनन्द कुमार लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ पार्टी के हित में काम कर रहे थे। हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय समन्वयक भी बनाया गया था। बीएसपी सुप्रीमों ने कहा कि आनंद ने पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है। इसलिए उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है।

मायावती ने एक्स पर लिखा कि ऐसे में आनंद कुमार पहले की तरह बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहेंगे। अब उनकी जगह सहारनपुर के रहने वाले रणधीर बेनीवाल को राष्ट्रीय समन्वयक पद की नई जिम्मेदारी दी गई है। मायावती ने आगे लिखा कि इस प्रकार अब रामजी गौतम और राज्यसभा सांसद रणधीर बेनीवाल, दोनों बीएसपी के राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे।

भाजपा सरकार ने यूपी को देश का दूसरा सबसे बड़ा कर्जदार प्रदेश बना दिया : आराधना मिश्रा मोना

गौरतलब है कि बीएसपी सुप्रीमों ने गत रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। अगले ही दिन सोमवार को आकाश को पार्टी से निकाल दिया था। दरअसल आकाश ने सोमवार को मायावती के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, जिससे नाराज होकर मायावती ने उन्हें बसपा से ही बाहर कर दिया। बीएसपी सुप्रीमों ने अपने इस सख्त फैसले के लिए आकाश का अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में रहना बताया था।

About reporter

Check Also

KMCLU: NSS स्वयंसेवकों ने सीखे पर्यावरण संरक्षण के गुर

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के सात ...