Breaking News

टेस्ला के खिलाफ हमलों पर मस्क का आरोप; एक्टब्लू, जॉर्ज सोरोस समेत कई हस्तियों को ठहराया जिम्मेदार

टेस्ला के खिलाफ लगातार हो रहे हमलों को लेकर एलन मस्क ने जॉर्ज सोरोस समेत कई बड़ी हस्तियों पर आरोप लगाए हैं। टेस्ला सीईओ ने दावा किया है कि हमले एक्ट ब्लू द्वारा वित्तपोषित पांच समूहों द्वारा किए जा रहे हैं। जबकि एक्टब्लू को फंडिंग करने वालों में जॉर्ज सोरोस और लिंक्डइन चीफ रीड हॉफमैन समेत अन्य लोग शामिल हैं।

हाल के दिनों में अमेरिका और यूरोप में टेस्ला शोरूम में तोड़फोड़ और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनकी वजह एलन मस्क की राजनीतिक विचारधारा से असहमति भी मानी जा रही है। पिछले दिनों अमेरिका के मैसाचुसेट्स में सात टेस्ला चार्जिंग स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया। जबकि फ्रांस के टूलूज में एक डीलरशिप पर 12 टेस्ला गाड़ियों में आग लगा दी गई।

About News Desk (P)

Check Also

कनाडा: पब में हुई अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोग घायल

टोरंटो:  कनाडा के पूर्वी टोरंटो में स्थित एक पब में तीन लोगों ने घुस कर ...