Breaking News

ऑल इंडिया वुड बाल मेन्स/वोमेन्स अंतर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में LU ने जीता दो रजत पदक

लखनऊ। ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी (AIAU)के तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया वुड बाल मेन्स/वोमेन्स अंतर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप पारुल यूनिवर्सिटी बड़ोदरा गुजरात (Parul University, Vadodara, Gujarat) में 07 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित हुई। इस चैंपियनशिप में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की वुड बॉल की टीम ने पहली बार प्रतिभाग किया और पहली बार ही टीम ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन (Excellent Performance)किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो अजय कुमार आर्य ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की वुड बॉल की टीम पहली बार चैंपियनशिप में भाग ले रही थी और अपने पहले ही टूर्नामेंट में दो रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस वुड बॉल चैंपियनशिप में कुल 46 विश्विद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

Asian Leadership Award से नवाजे गए TMU के Pro Rajul Rastogi

लखनऊ विश्वविद्यालय की 11 सदस्यीय वुड बॉल की टीम में शुभम पांडेय (कप्तान), सुखदेव गूर्जर, पल्लवी तिवारी, माया यादव, विजय बैरवा, अजय मीणा, राजू लाल गूर्जर, संवार माल गूर्जर,कृष्णा कुमार मीणा, ओम प्रकाश बलाई शामिल थे। इसमें डबल इवेंट गेम में राकेश शर्मा और सुखदेव गूर्जर रजत पदक जीतकर विश्विद्यालय का नाम बढ़ाया। टीम के साथ मैनेजर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह गए थे । लखनऊ विश्वविद्यालय के इस शानदार प्रदर्शन पर कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने बधाई दी।

About reporter

Check Also

Russia-Ukraine War: ‘युद्ध खत्म करने’ पर बनी सहमति, डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक किया रूस दौरे का ऐलान

  वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के खात्मे को लेकर बड़ा ऐलान ...