Breaking News

सुल्तानपुर घोष पुलिस की कामयाबी: डी 75 गैंग के चार ठग गिरफ्तार

फतेहपुर। जनपद के सुल्तानपुर घोष पुलिस (Sultanpur Ghosh Police) को बड़ी कामयाबी मिली है। सुल्तानपुर घोष पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चार ईनामी ठगों को गिरफ्तार (Four Thugs Arrested) किया। विवेचक प्रभारी निरीक्षक खागा हेमंत कुमार मिश्रा थाना खागा (Inspector Khaga Hemant Kumar Mishra) ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय (Court) पेश किए जाने हेतु भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सुल्तानपुर घोष पुलिस की टीम ने ठग गैंग के चार ठगों को धर दबोचा है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पहले से ही ठगी आदि के मामले दर्ज़ थे। थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने महाठग राजेश मौर्य, उनकी पत्नी पूजा और भाई ब्रजेश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुके थे। बाद में उसके काले कारनामों को उजागर करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की।

थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना सुल्तानपुर घोष के ग्राम खजुरियापुर निवासी राजेश मौर्या महाठग गैंग के विरूद्ध जनपद फतेहपुर में गैंग नंबर डी- 75 पंजीकृत है। इस गैंग के लीडर एवं गैंग के सदस्य फर्जी कम्पनी खोलकर वर्ष 2015 से आम लोगों के पैसों को दुगना-तिगुना करने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करने के अभ्यस्त अपराधी हैं। गैंग लीडर राजेश मौर्या एवं उसकी पत्नी व गैंग की सदस्य पूजा मौर्या को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जिला कारागार में निरूद्ध किया गया है।

टोल प्लाजा पर भाजपा के पूर्व सांसद के समर्थकों की दबंगई, कर्मचारी को बेरहमी से पीटा

थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गैंग लीडर राजेश मौर्या द्वारा फर्जी कम्पनी खोलकर अपने गैंग के सदस्यों के सहयोग से प्रदेश के अलग-अलग जनपदों- फतेहपुर, प्रयागराज, लखनऊ, मिर्जापुर आदि में आम जनता का बड़े पैमाने पर रूपयों को बढ़ाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लोगों को कूट रचित दस्तावेज देकर उनके धन का गबन किया गया है। सुल्तानपुर घोष पुलिस ने दो दिन पहले राजेश मौर्य सहित उनकी पत्नी, भाई और सात अन्य लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया था।

इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, सीनियर सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, एसआई प्रशिक्षु आकाश मिश्रा व विवेकानंद, हेड कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी, ओम प्रकाश पांडेय, राजेश यादव शामिल रहे। सुल्तानपुर घोष पुलिस की यह कामयाबी है।

About reporter

Check Also

Afghanistan में 500 से अधिक Projects पर काम कर रहा India

International Desk (Shashwat Tiwari)। भारत (India) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को बताया कि ...