Breaking News

‘अगर आर्मी ऑपरेशन हुआ तो…’, ट्रेन हाईजैक के बाद BLA ने पाकिस्तान सरकार को दी सख्त चेतावनी

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है। ट्रेन में 500 से ज्यादा लोग सवार हैं। हाईजैक के बाद बीएलए ने दावा किया कि अब तक 20 पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया गया है। बीएलए ने शहबाज शरीफ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारे खिलाफ कोई आर्मी ऑपरेशन शुरू किया गया तो सभी बंधकों की हत्या कर दी जाएगी। बता दें कि 182 से ज्यादा यात्री अभी भी बीएलए के कब्जे में हैं। इस घटना पर पाकिस्तान की सेना या पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

 

बीएलए ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आईएसआई और एटीएफ के सभी कर्मी – जो पंजाब में छुट्टी पर हैं, उन्हें बंधक बनाया गया है। कहा गया है कि महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया गया है।

बीएलए प्रवक्ता ने कही ये बात…

बीएलए के प्रवक्ता जेयंद बलूच ने कहा, ‘बलूच लिबरेशन आर्मी ने मश्कफ, धादर, बोलन में एक सुनियोजित ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जहां हमारी आर्मी ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा और फिर हमारे सैनिकों ने तुरंत ट्रेन पर कब्जा कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया है। ये ऑपरेशन मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और बीएलए की स्पेशल यूनिट फतेह स्क्वाड द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। अगर कोई भी सैन्य कार्रवाई की गई तो उसका जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा।’

बीएलए ने शाहबाज सरकार को दी चेतावनी

बलोच आर्मी ने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तानी किसी भी तरह का कोई आर्मी ऑपरेशन करने की कोशिश करेगा तो इसके नतीजे बहेद गंभीर होंगे।सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और इस खून-खराबे की जिम्मेदारी पूरी तरह से पाक आर्मी की होगी। अंतिम चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि यदि एयर स्ट्राइक तुरंत नहीं रुकी तो अगले एक घंटे के अंदर सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। अब पाकिस्तानी को फैसला लेना है या तो वह हवाई हमलों को रोककर सुरक्षित रिहाई के लिए बातचीत करे या फिर अपने 100 से अधिक सैनिकों की मौत देखे।

About reporter

Check Also

Afghanistan में 500 से अधिक Projects पर काम कर रहा India

International Desk (Shashwat Tiwari)। भारत (India) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को बताया कि ...