Breaking News

Lucknow University: Pro-VC ने छात्रों के साथ मनाई होली

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (LU ) के प्रो-वाइस चांसलर (Pro-Vice Chancellor) ने आईएमएस के छात्रों के साथ होली का त्यौहार मनाया। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (IMS) ने प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर मनुका खन्ना (Pro Manuka Khanna) की मौजूदगी में पहले की तरह ही रंगारंग होली उत्सव (Holi Festival) मनाया।

ओएसडी आईएमएस प्रोफेसर विनीता काचर ने लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर का स्वागत किया। प्रो-वाइस चांसलर ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मंचीय प्रस्तुति के रूप में गायन, नृत्य और कविता के कार्यक्रम थे। छात्रों द्वारा बनाए गए रंगों और रंगोली के साथ होली का जश्न मनाया गया। इस रंगारंग उत्सव में विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने पूरे मन से भाग लिया।

About reporter

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...