लखनऊ/वृंदावन (दया शंकर चौधरी)। श्री धाम वृंदावन (Shri Dham Vrindavan) में चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य दिवस (Prakatya Diwas of Chaitanya Mahaprabhu) पर लखनऊ की संस्था लोक परमार्थ सेवा समिति (Lok Parmarth Seva Samiti) ने गोस्वामी डा अच्युत लाल भट्ट (Goswami Dr. Achyut Lal Bhatt) को श्री चैतन्य महाप्रभु सम्मान (hri Chaitanya Mahaprabhu Award) से सम्मानित किया। लोक परमार्थ सेवा समिति द्वारा 2023 में यह सम्मान शुरू किया गया था।
समिति के उपसचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि समिति के प्रमुख सेवादार गौ सेवक लालू भाई ने सुबह 7 बजे श्री धाम बरसाना की परिक्रमा करने के बाद राधा रानी महारानी के दर्शन किए तत्पश्चात श्री धाम वृंदावन में गौ माताओं को भोजन कराने के बाद श्री चैतन्य महाप्रभु जी की महिमा को महाराज जी के श्रीमुख से सुना। तत्पश्चात महाराज जी को श्री चैतन्य महाप्रभु सम्मान से सम्मानित किया। इस सम्मान के अंतर्गत शाल, पगड़ी, सम्मान पत्र सम्मानपूर्वक भेट किया गया।
Kanshi Ram Jayanti : मायावती ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बहुजन समाज अपनी ताकत पहचानकर हासिल करे सत्ता
बताते चलें कि लोक परमार्थ सेवा समिति ने यह सम्मान 2023 में शुरू किया था। पहला सम्मान अक्षय पात्र के स्वामी रस राज कृष्ण दास जी को दिया गया था, जबकि दूसरा सम्मान श्री धाम वृंदावन के श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर के पद्मनाभ गोस्वामी जी को दिया गया था। जबकि इस वर्ष यह सम्मान गोस्वामी डा अच्युत लाल भट्ट जी को दिया गया। महाराज जी को यह सम्मान ‘मुस्कान संस्था’ के संस्थापक अध्यक्ष डा शशि कांत तिवारी और शुतांशु भट्ट ने मिलकर प्रदान किया। इस अवसर पर कई वैष्णव भक्त उपस्थित थे।