Breaking News

होली पर मऊ में निकली भव्य राधा-कृष्ण झांकी: हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, हजारों भक्तों ने किया स्वागत

राधा-कृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई।

मऊ में होली के पावन अवसर पर शुक्रवार की देर शाम एक भव्य राधा-कृष्ण झांकी का आयोजन किया गया। यह झांकी शहर के संस्कृत पाठशाला क्षेत्र स्थित गोयनका भवन से शुरू होकर रामघाट तक गई। परंपरा के अनुसार कहारों ने झांकी को अपने कंधों पर वहन किया।

होली के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने फैन्स को दी खुशखबरी, 4 साल बाद लौटी अपने घर

भक्तों ने झाल-मंजीरे की धुन पर नारदी भजनों का गायन किया। झांकी का मार्ग शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरा। शाही मस्जिद, कटरा क्षेत्र और मुगलपुरा होते हुए यह आरएसएस कार्यालय पहुंची। यहां पूर्व नगर संघ चालक लक्ष्मण और जिला प्रचारक धीरज ने आरती की।

राधा-कृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई।

जगह-जगह उतारी गई आरती सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम बहुल इलाकों में भी लोगों ने झांकी का स्वागत किया। मार्ग में जगह-जगह महिलाओं ने आरती उतारी। झांकी औरंगाबाद होते हुए रामघाट पर समाप्त हुई।

सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे और नगर कोतवाल अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरी पुलिस फोर्स तैनात रही। शहर के गणमान्य नागरिकों की भी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी रही।

About reporter

Check Also

ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत…

रायबरेली। यूपी के रायबरेली में शनिवार को बांदा-बहराइच मार्ग में ऑटो और बाइक में आमने ...