Breaking News

रूस-यूक्रेन ने एक-दूसरे पर किए हवाई हमले, यूक्रेनी उर्जा ठिकानों को भारी नुकसान

कीव। रूस और यूक्रेन ने शनिवार रात एक-दूसरे पर भारी हवाई हमले किए। दोनों देशों ने जानकारी दी कि उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में दूसरे देश के ड्रोन दिखाई दिए। यह हमला उस समय हुआ, जब 24 घंटे पहले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के साथ घंटों तक बैठक की और यूक्रेन युद्ध में 30 दिन के अस्थायी युद्धविराम पर चर्चा की।

कीर स्टार्मर ने वैश्विक नेताओं से की पुतिन पर दबाव बनाने की अपील, युद्धविराम की कोशिशें तेज

रूस-यूक्रेन ने एक-दूसरे पर किए हवाई हमले, यूक्रेनी उर्जा ठिकानों को भारी नुकसान

वोल्गोग्राद क्षेत्र के गवर्नर आंद्रेई बोचारोव ने बताया कि गिरते हुए ड्रोन के मलबे से क्रास्नोरमिस्की जिले में एक लुकोइल तेल रिफाइनरी के पास आग लगी। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद आसपास के हवाई अड्डों पर उड़ानों पर अस्थायी रोक लगा दी गई।

Super Giants ने जमकर खेली होली, फिल्मी गानों पर खूब थिरके खिलाड़ी; एक-दूसरे को रंगों से किया सराबोर

126 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया: रूसी रक्षा मंत्रालय

रूस का यूक्रेन पर आक्रमण शुरू होने के बाद पिछले तीन वर्षों में वोल्गोग्राद रिफाइनरी को कई बार निशाना बनाया है। हाल ही में 15 फरवरी को एक ड्रोन हमले में इसे फिर से निशाना बनाया गया था। रूसी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 126 यूक्रेन ड्रोन को मार गिराया, जिनमें से 64 वोल्गोग्राद क्षेत्र में थे। अन्य ड्रोन वोरोजेन, बेलग्राद, ब्रायांस्क, रोस्तोव और कुर्स्क क्षेत्र में गिराए गए।

रूस ने 178 ड्रोन से हमला किया: यूक्रेनी वायु सेना

इस बीच, यूक्रेन की वायु सेना ने शनिवार को कहा कि रूस ने रातभर 178 ड्रोन और दो बैलिस्किटक मिसाइलों से हमला किया। ये हमले शाहेद-ड्रोन और वायु रक्षा प्रणाली को भ्रमित करने वाली नकली ड्रोन से किए गए। कुल 130 ड्रोन को मार गिराया गया, जबकि 38 ड्रोन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में गायब हो गए।

About News Desk (P)

Check Also

अंग्रेजी-हिंदी के अलावा अब संस्कृत में कमेंट्री, क्रिकेट से जुड़े 150 से ज्यादा नए शब्द किए गए तैयार

संस्कृत भाषा में क्रिकेट कमेंट्री का नया अध्याय शुरू हो गया है। श्री रघुनाथ कीर्ति ...