Breaking News

कभी बने गैंगस्टर, कभी हॉरर में जमाया रंग, कॉमेडी से हटकर किरदारों में छा गए राजपाल यादव

राजपाल यादव (Rajpal Yadav) का नाम सुनते ही दर्शकों के मन में उनकी हास्य कलाकार की छवि उभरने लगती है। लेकिन कॉमेडी से हटकर भी राजपाल यादव ने कई किरदार किए हैं। वह कभी गैंगस्टर बने, कभी उन्होंने हॉरर फिल्म में दर्शकों को डराया। जानिए, राजपाल यादव की ऐसी ही कुछ फिल्मों और उनके लीक से हटकर किरदारों के बारे में..

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने परिवार के साथ किया रामलला का दर्शन

कभी बने गैंगस्टर, कभी हॉरर में जमाया रंग, कॉमेडी से हटकर किरदारों में छा गए राजपाल यादव

अंडर ट्रायल
साल 2007 में अजीज खान निर्देशित फिल्म ‘अंडर ट्रायल’ में राजपाल यादव ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया, जिस पर अपनी ही बेटियों के रेप का आरोप है। ये आरोप पूरी तरह से झूठे होते हैं। फिल्म में राजपाल यादव का अभिनय कमाल का रहा। कोर्ट सीन्स में जिस तरह वह संवाद बोलते हैं, वह दर्शकों को प्रभावित कर देता है। इस फिल्म में राजपाल यादव के अभिनय को समीक्षकों ने भी सराहा था।

‘बॉब बिस्वास’ से लेकर ‘द बिग बुल’ तक,अभिषेक की ये फिल्में सीधा ओटीटी पर हुईं रिलीज

अर्ध
‘अर्ध(2022)’ नाम की एक फिल्म जिसे पलाश मुंछाल ने निर्देशित किया था, इसमें राजपाल यादव ने बॉलीवुड में संघर्ष करने वाले एक कलाकार का रोल किया है। वह अपना परिवार चलाने के लिए मुंबई की सड़कों पर एक किन्नर बनकर पैसे भी मांगता है। फिल्म में राजपाल यादव ने एक कलाकार के संघर्ष और किन्नरों के प्रति लोगों का कैसा बर्ताव होता है, इन बातों को अपने अभिनय के जरिए दर्शकों के सामने लाने का बेहतरीन प्रयास किया।

डरना मना है
साल 2003 में एक हॉरर फिल्म रिलीज हुई ‘डरना मना है’। इसमें छह अलग-अलग छोटी-छोटी कहानियां दिखाई गईं। एक कहानी में राजपाल यादव और शिल्पा शेट्टी भी नजर आए। राजपाल ने इसमें एक सेब बेचने वाले व्यक्ति का रोल किया। कहानी में राजपाल यादव दर्शकों को डराने में पूरी तरह से कामयाब रहे। इस डरावनी कहानी को अगर दर्शक देखेंगे, तो राजपाल यादव के अभिनय के जरूर कायल हो जाएंगे। यह फिल्म रामगोपाल वर्मा के प्रोडक्शन हाउस तले बनी थी।

About News Desk (P)

Check Also

गोमती नगर विस्तार में House tax Camp, 31 मार्च तक मौका

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) में हाउस टैक्स (House tax) नहीं जमा होने ...