Breaking News

अमित शाह बोले- ड्रग माफियाओं पर कोई रहम नहीं, सरकार नशा तस्करी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि सरकार नशीली दवाओं के तस्करों पर “कोई रहम नहीं” दिखाएगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi)के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नशा तस्करी से निपटने के लिए “नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे” की रणनीति अपनाई है।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया पद से इस्तीफा, क्षेत्रवाद के बयान को लेकर चल रहा था विवाद

अमित शाह बोले- ड्रग माफियाओं पर कोई रहम नहीं, सरकार नशा तस्करी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,‘मादक पदार्थ माफियाओं के लिए कोई दया नहीं। मोदी सरकार के नशामुक्त भारत के निर्माण के अभियान को गति देते हुए, 88 करोड़ रुपये मूल्य की ‘मेथमफेटामाइन’ गोलियों की एक बड़ी खेप जब्त की गई और इंफाल तथा गुवाहाटी क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, यह नशीली दवाओं की जब्ती हमारी ‘ नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे’ की जांच रणनीति की शानदार सफलता का प्रमाण है। गृह मंत्री ने इस बात को दोहराया कि सरकार नशा तस्करी के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा, हमारा नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा,” यह बताते हुए कि सरकार अवैध नशे के व्यापार से निपटने और राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

मिजोरम में भी हुई बड़ी कार्रवाई

इससे पहले, 3 मार्च को असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने चंफाई जिले में एक संयुक्त अभियान में 60.63 करोड़ रुपये की मेथामफेटामाइन टैबलेट्स जब्त की थी। यह ऑपरेशन 28 फरवरी को ज़ोखावथर के क्रॉसिंग पॉइंट वन इलाके में चलाया गया था।

About News Desk (P)

Check Also

जनशिकायतों का समाधान प्राथमिकता पर करें नगर निगम कर्म- गिरीश पति त्रिपाठी

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय में आयोजित संभव ...