- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, July 15, 2022
लखनऊ. डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ाते हुए नगर निगम लखनऊ द्वारा नगरवासियों को गृहकर के संबंध में महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा एक और सुविधा प्रदान करते हुए ऑनलाइन गृहकर असेसमेंट आज से प्रारंभ कर दिया गया है। शहरवासी अब अपने नवनिर्मित अथवा गृहकर की परिधि से छूटे हुए भवनों के कर निर्धारण के लिए बिना कार्यालय आये और नगर निगम कार्यालयों के चक्कर काटे ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे और गृहकर म्युटेशन करा गृहकर जमा कर सकेंगे।
आज इस डिजिटल सुविधा के शुभारंभ कार्यक्रम का उद्धघाटन नगर निगम मुख्यालय स्थित छोटे हॉल में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह एवं श् राकेश यादव, एन आई सी के अपर सूचना अधिकारी आशीष अग्रवाल सहित पार्षद गण मौजूद रहे।आयोजन में आशीष अग्रवाल सॉफ्टवेयर डेवलपर पवन कुमार द्वारा सॉफ्टवेयर का डेमो भी दिया गया।साथ ही एक टैक्स पेयर द्वारा कर का भुगतान भी आज के सुअवसर पर किया गया। इस सुविधा के अंतर्गत निम्नलिखित चरणों के अनुसार प्रक्रिया पूरी करते हुए कर निर्धारण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा:-
स्टेप 1- सर्वप्रथम नगर निगम की वेबसाइट https://imc.up.nic.in पर गृहकर विभाग के पेज पर ऑनलाइन सेल्फ असेसमेंट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2- सेल्फ असेसमेंट/न्यू असेसमेंट पर क्लिक करने के पश्चात सूचना विंडो को पढ़कर अपनी सहमति प्रदान करनी होगी। तत्पश्चात आगे खुली विंडो में अपना मोबाइल नंबर व सिक्योरिटी पिन भर कर ओटीपी जेनेरेट करना होगा।
स्टेप 3- प्राप्त ओटीपी भरने के बाद एक अन्य विंडो खुलेगी जिसमें आवश्यक प्रपत्र तैयार रखने की सूचना होगी। तत्पश्चात अपना वार्ड और मोहल्ला चयन करने के बाद सामने आए फॉर्म में अपने भवन से संबंधित सूचनाएं भरनी होगी तथा एक पासवर्ड भी बनना होगा। फार्म भरने के बाद एक प्रिव्यू देखकर फॉर्म सबमिट करना होगा। जैसे ही फॉर्म सबमिट होगा भवन की हाउस आईडी जेनेरेट हो जाएगी।
स्टेप 4- उपरोक्त चरण के पश्चात खुलने वाली एक अन्य विंडो में भवन स्वामी को अपना पर्सनल डिटेल भरकर प्रिव्यू देख कर सबमिट करना होगा।
स्टेप 5- तत्पश्चात अगली खुलने वाली विंडो में पूर्व में सूचित किये गए दस्तावेजों जैसे भवन स्वामी का फोटो, भवन का फोटो (सामने से), मीटर सीलिंग सर्टिफिकेट व रजिस्ट्री अपलोड करके सेव करना होगा।
स्टेप 6- उक्त चरणो के बाद अगली आने वाली विंडो में गृहकर आगणन से संबंधित सूचनाएं भरनी होगी।
स्टेप 7- आगामी खुलने वाली विंडो में भवन, भवन स्वामी व बिल की डिटेल आयेगी और भुगतान का विकल्प भी आयेगा जिससे भवन स्वामी गृहकर का भुगतान भी कर सकेंगे।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इस सुविधा के प्रारम्भ हो जाने से नवनिर्मित भवन अथवा गृहकर से छूटे भवनों के स्वामियों को कर निर्धारण के लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं रह जायेगी और न ही नगर निगम के चक्कर बार बार काटने नही पड़ेंगे और न ही इस सुविधा के प्रारम्भ होने से कर निर्धारण में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। तथा छूटे हुए भवनों से गृहकर प्राप्त हो सकेगा जिससे नगर निगम की आय में वृद्धि भी होगी।
ज्ञात हो कि अप्रैल 2022 में महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा गृहकर की समीक्षा बैठक में गृहकर स्वकर निर्धारण हेतु सॉफ्टवेयर बनवाकर ऑनलाइन व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसके लिए महापौर ने नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह को नोडल अधिकारी बनाया था। महापौर के सतत निर्देशो के क्रम में जनता को बड़ी राहत मिली और अब लखनऊ नगर निगम की सभी गृहकर के संबंधित सर्विसेज ऑनलाइन कर दी गयी है।