Breaking News

CJA प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी के जन्मदिन पर कटा केक, लोगों ने दी बधाई

Fatehpur। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी (Shahenshah Abdi’) का जन्मदिन (Birthday) बड़ी ही धूमधाम से मनाते हुए दीर्घायु (Long Life.) की कामना की है। 15 फरवरी की शाम कस्बा प्रेमनगर में CJA के पदाधिकारियों ने संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी के जन्मदिवस के अवसर परकेक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया।

इस दौरान उपस्थित लोगों ने हैपी बर्थडे-टू-यू और तुम जियो हजारों साल जैसे गीत के साथ जश्न मनाया है। उससे पहले आब्दी के समर्थकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जन्मदिन की बधाई दी थी। बताते चलें कि शहंशाह आब्दी ऐरायां ब्लॉक की ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान हैं, जोकि एक जमींदार परिवार से हैं और 50 वर्षों से भी अधिक से इनके घर पर प्रधानी रही है। इतना ही नहीं 25 वर्षों से भी अधिक से पत्रकारिता जगत में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं और वर्तमान में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन में बतौर प्रदेश अध्यक्ष कार्य कर रहे हैं।

गौरतलब है कि शहंशाह आब्दी को गत वर्ष नई दिल्ली में उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता का सम्मान मिला था। इससे पूर्व इन्होंने हिंदू – मुस्लिम एकता की मिशाल कायम करते हुए होलिका दहन हेतु अपनी नामदार जमीन भी दान किया था। इसके साथ ही पावर हाउस बनाने हेतु भी उन्होंने अपनी निजी भूमि समाजहित में दान किया था जिसकी प्रशंसा जिला प्रशासन द्वारा किया गया था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने परिवार के साथ किया रामलला का दर्शन

जन्मदिन समारोह में संजय सेन, सूर्य यादव, मोहम्मद तारिक, अबू बकर, तंजील, भीम प्रकाश, साहिल, अरमान, आदित्य, मोनू, अयाज, गोलू, शिवम, ऋषभ, मनीष, आदित्य, राहुल, सचिन, अर्जुन, करन सहित दर्जनों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

गोमती नगर विस्तार में House tax Camp, 31 मार्च तक मौका

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) में हाउस टैक्स (House tax) नहीं जमा होने ...