Breaking News

Lucknow University: ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रियांशी जुगरान ने खेलो इंडिया में जीता Gold Medal

लखनऊ। 64 यूपी बटालियन (UP Battalion) लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की उभरती हुई ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रियांशी जुगरान (Taekwondo Player Priyanshi Jugran) ने खेलो इंडिया सिटी ताइक्वांडो लीग (Khelo India City Taekwondo League) में अपनी उत्कृष्ट क्षमता का परिचय देते हुए जूनियर वर्ग के 68 किग्रा से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Sports and Youth Welfare), खेलो इंडिया (Khelo India) और भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन (Indian Taekwondo Federation) के सहयोग से आयोजित की गई थी।

प्रियांशी जुगरान, जो 64 यूपी बटालियन एनसीसी व बी. कॉम सेमेस्टर – 4 लखनऊ विश्वविद्यालय की एक समर्पित कैडेट व विद्यार्थी हैं, ने इस उपलब्धि के माध्यम से न केवल अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण को प्रमाणित किया, बल्कि ताइक्वांडो के क्षेत्र में अपनी स्थिति और भी मजबूत की। प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी बेहतरीन तकनीक, रणनीति और मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन किया, जो उनके व्यक्तिगत विकास और उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता को दर्शाता है।

प्रियांशी का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन न केवल उनके लिए बल्कि ताइक्वांडो और खेलों के प्रति युवा पीढ़ी के समर्पण को प्रेरित करने वाला है। इस सफलता के बाद भविष्य में उनकी और भी बड़ी उपलब्धियों की संभावना जताई जा रही है, जो ताइक्वांडो के क्षेत्र में उनके उज्जवल करियर की ओर संकेत करती है।

TMU के फिजिकल और सीसीएसआईटी कॉलेजों में होगी क्रिकेट की खिताबी जंग

इस अवसर पर 64 यू पी बटालियन के कॉमडिंग ऑफिसर कॉर्नल पीपीयस चौहान, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ रजनीश कुमार यादव व सूबेदार दिनेश कुमार ने उनके उज्वल भविष्य की बधाई दी।

About reporter

Check Also

AKTU में क्रिप्टोग्राफी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

छात्रों को नई तकनीकी से खुद को रखना होगा अपडेटः प्रो जेपी पाण्डेय लखनऊ। डॉ ...