Breaking News

लोगों को वित्तीय रूप से जागरुक कर रहे दो पूर्व बैंकर्स सुशील सरावगी और प्रियंका मोहन

भारत में वित्तीय क्षेत्र ने जितनी तेजी से विकास किया है, उतनी तेजी से लोग वित्तीय रूप से जागरुक नहीं हो पाए हैं। बाजार में निवेश के लिए सैकड़ों उत्पाद और उपकरण मौजूद हैं, लेकिन इसका किस प्रकार उपयोग किया जाए, आम निवेशकों में इसे लेकर पर्याप्त जानकारी नहीं है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए दो पूर्व बैंकर्स सुशील सरावगी और प्रियंका मोहन लोगों को पैसों के बारे में जागरुक बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

सुनीता विलियम्स की वापसी के बाद एक्स-4 मिशन पर नजर, पहली बार इस भारतीय को मिलेगा सुनहरा मौका

लोगों को वित्तीय रूप से जागरुक कर रहे दो पूर्व बैंकर्स सुशील सरावगी और प्रियंका मोहन

बैंकिंग से वित्तीय शिक्षा तक का सफर

बैंकिंग सेक्टर में काम कर चुके सुशील सरावगी और प्रियंका मोहन ने भारत में लोगों को पैसों के बारे में शिक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बैंकिंग सेक्टर में सालों का अनुभव रखने के बाद उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि भारत के लोगों के बीच वित्तीय जागरूकता की भारी कमी है।

सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, 92 हजार के करीब; अंतरराष्ट्रीय बाजार में USD 3000 के पार

बाजार में तमाम तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स तो उपलब्ध थे, लेकिन उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका लोगों को ठीक से पता नहीं था। इसी कमी को दूर करने के लिए उन्होंने अपनी सोच को बैंकिंग से हटाकर वित्तीय शिक्षा की ओर मोड़ लिया।

तकनीक और डेटा का सही इस्तेमाल

सुशील और प्रियंका ने डेटा और तकनीक की ताकत को समझते हुए ऐसे नए प्लेटफॉर्म और टूल्स तैयार किए हैं जो जटिल फाइनेंशियल कॉन्सेप्ट्स को आसान तरीके से समझा सकें। उनका मकसद है कि डेटा एनालिसिस का इस्तेमाल करके खास तरह की फाइनेंशियल शिक्षा सामग्री तैयार की जाए ताकि लोग इन फाइनेंशियल कॉन्सेप्ट्स को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लागू कर सके।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: प्राणीविज्ञान विभाग द्वारा SERB-SSR गतिविधि के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राणीविज्ञान विभाग स्थित क्रोनोबायोलॉजी (Department of Zoology) उत्कृष्टता केंद्र ...