Breaking News

Lucknow University: प्राणीविज्ञान विभाग द्वारा SERB-SSR गतिविधि के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राणीविज्ञान विभाग स्थित क्रोनोबायोलॉजी (Department of Zoology) उत्कृष्टता केंद्र द्वारा ‘एसपीएसएस का उपयोग करते हुए सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण और मेटा-विश्लेषण’ (Statistical Data Analysis and Meta-Analysis using SPSS) पर दो दिवसीय कार्यशाला (Two-Day Workshop) का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विज्ञान और अभियांत्रिकी अनुसंधान बोर्ड (SERB), जिसे अब अनुसंधान राष्ट्रीय फाउंडेशन (ANRF) के नाम से जाना जाता है, के वैज्ञानिक सामाजिक उत्तरदायित्व (SSR) प्रावधान के अंतर्गत प्रोफेसर शैली मलिक द्वारा प्राप्त परियोजना के अंतर्गत आयोजित की गई।

इस SSR गतिविधि का उद्देश्य वैज्ञानिक ज्ञान और अनुसंधान कौशल को संस्थान की सीमाओं से बाहर ले जाकर शैक्षणिक जगत और समाज को लाभान्वित करना है। इस कार्यशाला में लखनऊ, हरदोई, उन्नाव और सीतापुर के शिक्षकों के साथ-साथ लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों के एमएससी और पीएचडी शोध छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उभरते शोधकर्ताओं और शिक्षकों को सांख्यिकीय उपकरणों और मेटा-विश्लेषण के उपयोग में दक्ष बनाना था, जिससे वे अपने अकादमिक और शोध कार्यों में इन विधियों को प्रभावी रूप से शामिल कर सकें।

प्रोफेसर एम सिराजुद्दीन, प्राणीशास्त्र विभाग, डॉ शंभवी मिश्रा और डॉ अशोक कुमार, सांख्यिकी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय व डॉ आयुष लोहिया, जनस्वास्थ्य विभाग, कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ, कार्यशाला के प्रमुख विशेषज्ञ वक्ता रहे ।

सभी सत्र इंटरैक्टिव स्वरूप में आयोजित किए गए, जिसमें विशेषज्ञों ने व्याख्यान के साथ-साथ SPSS सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हुए प्रतिभागियों को व्यावहारिक अभ्यास भी करवाया। साथ ही, मेटा-विश्लेषण करने की सरल एवं प्रभावशाली विधियों का प्रदर्शन भी किया गया।

AMNRU: स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

प्रतिभागियों में कार्यशाला को लेकर अत्यधिक उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। उनकी प्रतिक्रियाओं से यह स्पष्ट था कि उन्हे कार्यशाला से महत्वपूर्ण व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई। यह आयोजन SERB-SSR नीति के उन उद्देश्यों के अनुरूप था, जिसमें अनुसंधान कौशल विकास और वैज्ञानिक समुदाय के भीतर ज्ञान साझाकरण को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों की संतोषजनक प्रतिक्रियाओं और भविष्य में इस प्रकार की और कार्यशालाओं के आयोजन की अपेक्षा के साथ हुआ।

 

About reporter

Check Also

दोहरी ज़िंदगी में दिखा पहचान, रिश्तों और सामाजिक मान्यताओं का ताना बाना

लखनऊ। मैवरिक्स थिएटर (Mavericks Theater) द्वारा प्रस्तुत और ऐमरन फाउंडेशन (Amaran Foundation) के सहयोग से ...