Breaking News

क्षेत्रफल बढ़ाने को लेकर 15 गांवों में आयोजित होगी बसंत कालीन गन्ना गोष्ठी

कुशीनगर,(मुन्ना राय)। उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र (Uttar Pradesh Sugarcane Farmers Institute Training Center) पिपराइच गोरखपुर (Pipraich Gorakhpur)) द्वारा अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड ढाढ़ा कुशीनगर (Awadh Sugar and Energy Limited Dhadha Kushinagar) के परिक्षेत्र में 15 ग्रामों में बसंत कालीन गोष्टी (Spring sugarcane seminar) आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी मिल के अधिशासी अध्यक्ष करण सिंह (Executive Chairman of the mill Karan Singh) ने चीनी मिल में गन्ना विकास विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों ki एक बैठक में बताई।

अधिशासी अध्यक्ष करण सिंह ने batayaa kiप्रथम चरण में 9 से 12 मार्च तक 12 गांव में गोष्ठी का आयोजन हो चुका है। प्रशिक्ष ण संस्थान के पूर्व सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता किसानों को बसंत कालीन गन्ना गोष्ठी में देंगे। जिन गांवों में गन्ना क्षेत्रफल कम है। वहां बसंत कालीन गन्ने की बुवाई, बीज गन्ना की उपलब्धता, सिंगल बड़ से तैयार गन्ना पौध की रोपाई, गन्ने की खेती में कृषि यंत्रों का प्रयोग एवं पेडी प्रबंधन, कीटनाशक आदि गन्ना विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

ग्राम चक नारायण पुर में आयोजित गोष्ठी में चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना डीडी सिंह ने बताया कि 19 मार्च को मुंडेराचंद, चकनारायनपुर, जुलाहपुरवा, 20 मार्च को ग्राम रामपुर बुजुर्ग, गणेशपुर घोड़टप पकड़िहार, 21 मार्च को बड़हरी, पट्टन, धरमपुर 22 मार्च को बेलवा बुजुर्ग, कविलसहा, 23 मार्च को भटनी दादन खोट्टा, न्याउमुंडा सहित 15 गांव में गोष्टी का आयोजन होगा।

प्रेम-सद्भाव और समरसता का प्रतीक है होली- सुरेश गुप्त

सहायक उपाध्यक्ष गन्ना अवधेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए संबंधित ब्लॉक इंचार्ज को निर्देश जारी कर दिया गया है। महेश तिवारी, विजय चौधरी, भास्कर सिंह, राजेश मौर्य चयनित गांव के ब्लॉक प्रभारी हैं। प्रशिक्षण के बाद किसान के खेत पर जाकर गन्ने की उन्नत खेती की व्यवहारिक जानकारी दी जाएगी।

About reporter

Check Also

Lucknow University: प्राणीविज्ञान विभाग द्वारा SERB-SSR गतिविधि के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राणीविज्ञान विभाग स्थित क्रोनोबायोलॉजी (Department of Zoology) उत्कृष्टता केंद्र ...