Breaking News

चारधाम यात्रा नजदीक, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में अध्यक्ष की कुर्सी खाली, नई ताजपोशी का इंतजार

देहरादून। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) नजदीक है। लेकिन बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (Badrinath Kedarnath Temple Committee)में अध्यक्ष की कुर्सी खाली है। प्रदेश सरकार अभी तक नए अध्यक्ष की ताजपोशी नहीं कर पाई है। बीकेटीसी (BKTC) के अधीन बदरी-केदार समेत 47 मंदिर है। इन मंदिरों में दर्शन, पूजा पाठ समेत अन्य व्यवस्था बीकेटीसी संचालित करती है।

कांग्रेस ने धामी सरकार के तीन साल को बताया निराशाजनक, वरिष्ठ नेताओं ने की प्रेसकांफ्रेंस

चारधाम यात्रा नजदीक, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में अध्यक्ष की कुर्सी खाली, नई ताजपोशी का इंतजार

वर्ष 1939 में अंग्रेजों के समय गठित बीकेटीसी में अध्यक्ष प्रदेश सरकार नामित करती है। निवर्तमान अध्यक्ष अजेंद्र अजय का तीन वर्ष का कार्यकाल सात जनवरी को पूरा चुका है। लेकिन अभी तक नए अध्यक्ष का एलान नहीं हुआ है। 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा भी शुरू हो रही है। ऐसे में बीकेटीसी की तैयारियां भी बिना अध्यक्ष के चल रही है।

यात्रा के दौरान बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के दर्शन समेत अन्य कई धार्मिक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए बीकेटीसी बोर्ड बैठक में निर्णय लिए जाते हैं। लेकिन अध्यक्ष की कुर्सी खाली होने से यात्रा से पहले बोर्ड बैठक भी नहीं हो पाई है। बीकेटीसी अध्यक्ष पद के लिए कई भाजपा नेता लाइन में है। हालांकि इस पर मुख्यमंत्री को निर्णय लेना है।

About News Desk (P)

Check Also

पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया की 99 वर्षीय मां का स्वर्गवास, विभाजन के समय लायलपुर से संयुक्ता को रजाई में छुपाकर आई थी अनसुईया

लखनऊ। पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया (Former Mayor Sanyukta Bhatia) की मां अनसुईया गिरोत्रा (Mother Ansuiya ...