Breaking News

सृष्टि अपार्टमेंट में मनाया गया बाल दिवस, प्रतियोगिताओं में शामिल होकर बच्चो के खिल उठे चेहरे

लखनऊ। आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में 11 बजे से सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन के तत्वाधान और पिट्टर पीटर स्कूल द्वारा आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं का आयोजन सृष्टि अपार्टमेंट कुर्सी रोड पर सम्पन्न हुआ। जिसमें स्केचिंग, आलेख,,चित्रकला,बच्चों की दौड़, म्यूजिकल चेयर, कविता आदि की प्रतियोगिता व बच्चों के खेलों का आयोजन किया गया।
सृष्टि अपार्टमेंट के बच्चें ने चित्रकला व अन्य खेलों में मिलकर बढ़चढ़ कर भाग लिया।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सफल व उत्साही प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

पुरुस्कृत प्रतियोगी नव्या, भव्या, कियांश, कुशाग्र, अविष्का, अनिश, वान्या, पीहू, पाखी, सौम्या, निष्ठा,तान्या,अंशिका, श्रव्या,आरु, विराट, अमन ,नमन, आल्या, खुशी, अरुश्री, खुशी, श्रीया आदि अन्य बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों के साथ निवासी महिलाओं द्वारा बच्चों के साथ खूब मस्ती की गयी।

सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.वी.सिंह, सचिव विवेक शर्मा व पीटर पैटर स्कूल की डायरेक्टर/प्रिंसिपल रीता त्यागी एवं प्रतिभा सिंह द्वारा प्रतियोगी प्रतिभागियों व अन्य बच्चों को पुरुस्कार व सर्टिफिकेट वितरित किए। कार्यक्रम में विशेष सहयोग कमलेश शर्मा, डॉ. डी.यू. बाबनकुले, सैफ खान, मनोज गुप्ता, ध्रुव मौर्य, सुधाकर श्रीवास्तव आदि अन्य निवासी शामिल रहे।

About Samar Saleel

Check Also

इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने किया “अभिव्यक्ति” स्पेशल बच्चों के प्रोग्राम का आयोजन

Lucknow। आज इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ (Innerwheel Club of Lucknow) ने चेतना संस्थान फॉर स्पेशल ...