Breaking News

Rotary Club Trans Gomti बलरामपुर अस्पताल में पांच डायलिसिस मशीन स्थापित करेगा- डॉ पंकज मित्तल

Lucknow। आज गोल्फ क्लब लखनऊ में Rotary Club Trans Gomti गोमती द्वारा ऑफिशियल क्लब विजिट मीटिंग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रोटेरियन पारितोष बजाज और भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, पूर्व क्लब अध्य्क्ष सुधीर हलवासिया (Sudhir Halwasiya) सम्मिलित हुए।

सुपरमॉडल एंजेलिन रोड्रिग्स फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के साथ करेंगी काम

Rotary Club Trans Gomti बलरामपुर अस्पताल में पांच डायलिसिस मशीन स्थापित करेगा- डॉ पंकज मित्तल

डीजी परितोष बजाज ने रोटरी क्लब ट्रांस गोमती लखनऊ के कार्यों की सराहना की। इस मीटिंग के आयोजन का उद्देश्य रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ ट्रांस गोमती द्वारा कार्यों को उजागर करना और भविष्य के कार्यों को उल्लेख उल्लेख करना था।

क्लब प्रेसिडेंट डॉ पंकज मित्तल (Dr Pankaj Mittal) ने बताया कि रोटरी क्लब ट्रांस गोमती द्वारा बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में पांच (डायलिसिस मशीन) Dialysis Machine स्थापित करेगा और सुमित मित्तल द्वारा मात्र छाया संस्था में हर महीने सब्जी राशन की व्यवस्था करी जाती है।

Rotary Club Trans Gomti बलरामपुर अस्पताल में पांच डायलिसिस मशीन स्थापित करेगा- डॉ पंकज मित्तल

क्लब सेक्रेटरी पूर्वी मित्तल ने आयोजन कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

विदेशी निवेशकों के लौटने से झूमा बाजार; सेंसेक्स 1079 अंक चढ़ा, निफ्टी 23650 के पार

About reporter

Check Also

रूसी सैन्य अदालत का बड़ा फैसला, 23 यूक्रेनियों पर सुनाया फरमान, भड़का यूक्रेन

मॉस्को: रूस की एक सैन्य अदालत ने यूक्रेन युद्ध से जुड़े मामलों में पकड़े गए 23 ...