Breaking News

Record स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को स्पष्ट बहुमत के साथ जीत मिलने के बाद बने सकारात्मक माहौल में शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक मंगलवार को Record  रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि, सुबह 50 अंकों की बढ़त के साथ प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39,730 के स्तर पर कारोबार कर रहा था लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें गिरावट नजर आने लगी।

Record तेजी नजर आई

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार बंद होने से ठीक पहले इसमें रिकार्ड तेजी नजर आई और सेंसेक्स जहां 66 अंकों की बढ़त के साथ 39,749 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,928 के स्तर पर बंद हुआ है।
इससे पहले सोमवार को बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचकर बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स 248.57 अंक उछलकर 39,683.29 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 80.65 अंकों की तेजी के साथ 11,924.75 के नए शिखर पर बंद हुआ।

पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स कुल 871.9 अंक उछल चुका है और इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के निवेशकों की संपत्ति में गत दो दिनों में करीब 3.86 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो गई।

 

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...