Breaking News

राम मंदिर परिसर में लगेंगे रामायण कालीन पेड़-पौधे, अंंगद टीला पर स्थापित होगी गिलहरी की मूर्ति  

Ayodhya,(जय प्रकाश सिंह)। श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा (Nripendra Mishra) अयोध्या पहुंचे। नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार मंदिर परिसर में रामायण कालीन तथा राम चरित मानस में उल्लेखित पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं।

Rotary Club Trans Gomti बलरामपुर अस्पताल में पांच डायलिसिस मशीन स्थापित करेगा- डॉ पंकज मित्तल

राम मंदिर परिसर में लगेंगे रामायण कालीन पेड़-पौधे, अंंगद टीला पर स्थापित होगी गिलहरी की मूर्ति  

उन्होंने बताया कि जीएमआर कम्पनी (GMR Company) के द्वारा निशुल्क इस तरह के पेड़ पौधे परिसर में लगाए जाएंगे। इसके लिए उन्हें 1.5 एकड़ भूमि का आवंटन कर दिया गया है। कम्पनी के द्वारा इसका कार्य भी शुरू कर दिया गया है। कई पेड़-पौधे लगाए जा चुके हैं। कुछ पेड़ पौधों की खोजबीन की जा रही है।

उन्होंने बताया कि निर्माण समिति की जो जिम्मेदारी है उसे पूर्ण करने के लिए वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें लगभग 9 माह शेष रह गया है। मंदिर में जो भी निर्माण कार्य है वह अंतिम चरण में है।

मंदिर का शिखर के अप्रैल माह में पूरा हो जाने की आशा है। सप्त मंदिर के बारे में अनुमान है वह भी कार्य समय से पूर्ण हो जाएगा। मूर्ति भी स्थापित हो जाएगी। अंगद टीला पर सुंदरीकरण पूर्ण हो चुका है।

राम कथा और रामचरितमानस में गिलहरी की महत्ता से भी लोग अवगत हैं। जिस तरह से कुबेर टीला पर जटायु को स्थापित किया गया है उसी प्रकार अंगद टीला पर गिलहरी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति स्थापित हो चुकी है अप्रैल माह में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।

उन्होंने ने बताया कि अप्रैल माह में उत्तरी दिशा के द्वारा का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े साधू संतो के नाम पर इन गेटों का नामकरण किया जाएगा। गेट संख्या 11 पर निर्माण पूर्ण होने के बाद तीन नंबर गेट का निर्माण कराया जाएगा।

About reporter

Check Also

राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने रचा इतिहास, पहली बार जीता खिताब

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका ...