लखनऊ। गोमती नगर स्थित स्कॉलर्स होम (Scholars Home) में रविवार को कराटे बेल्ट परीक्षा (Karate Belt Exam) का आयोजन किया गया, जिसमें 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा (300 Students Participated) लिया। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे।
जनरल सेक्रेटरी, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश जसपाल सिंह (Jaspal Singh) ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं मुख्य अतिथि अनुपम सिंह ने उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बेल्ट प्रदान कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। निदेशक सरिता जायसवाल ने सभी सफल खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी।
इस अवसर पर संतोष कुमार जायसवाल (जनरल सेक्रेटरी, वर्ल्ड मॉडर्न शोटोकन कराटे फेडरेशन, फेडरेशन ऑफ यूपी), कृष्ण अवतार (जनरल सेक्रेटरी, कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ) और कीर्ति विक्रम सिंह (क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू) मौजूद थे।