Breaking News

Modi मंत्रिमंडल में राजनाथ और अमित शाह समेत 24 कैबिनेट मंत्री

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति भवन में गुरुवार शाम लगभग 8 हजार मेहमानों की उपस्‍थ‍िति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली। दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह ने कैबि‍नेट के तौर पर मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने तीसरे नंबर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। अमित शाह अब तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर काम करते आ रहे हैं। इनको पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं, इससे पहले वो 2014 से 2019 तक प्रधानमंत्री थे।

Modi Cabinet में 24 केंद्रीय और 24 राज्‍य मंत्रि‍यों

चौथे नंबर पर नितिन गडकरी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके बाद उक्त सभी को मिलकर 24 कैबिनेट मंत्रियों नेपद और गोपनीयता की शपथ ली। इस प्रकार मंत्रिपरिषद में नौ राज्य मंत्रियों ने स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली। सरकार में पहली बार शामिल होने वालों में जयशंकर के अलावा प्रह्लाद जोशी, अर्जुन मुंडा और रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हैं। मोदी मंत्रि‍मंडल में 24 केंद्रीय और 24 राज्‍य मंत्रि‍यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसक अलावा 9 स्‍वतंत्र प्रभार मंत्रि‍यों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। सभी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जेडीयू और अपनादल फ़िलहाल सरकार में शामिल नहीं हुआ है।

24 कैबिनेट मंत्री- राजनाथ सि‍ंह, अम‍ित शाह, नित‍िन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमन, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर ,रवि‍शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर, थावरचंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरि‍याल, अर्जुन मुंडा, स्‍मृति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन,प्रकाश जावडेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, प्रह्लाद जोशी, महेंद्रनाथ पांडेय, अरविंद सावंत, ग‍रिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत।

9 राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)- संतोष गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाइक, डॉ. जितेंद्र सिंह, किरन रि‍जि‍जू, प्रह्लाद पटेल, आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडावि‍या।

24 सांसद बने राज्‍यमंत्री- फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते, अश्‍वि‍नी चौबे, अर्जुन राम मेघवाल, वीके सिंह, कृष्‍णपाल गुर्जर, दादा साहेब दानवे, जी किशन रेड्डी, पुरुषोत्‍तम रुपाला, रामदास आठवले, साध्‍वी नि‍रंजन ज्‍योति, बाबुल सुप्र‍ियो, संजीव बालियान, संजय धोत्रे, अनुराग ठाकुर, सुरेश अंगाड़ी, नित्‍यानंद राय, रतनलाल कटारिया, वी मुरलीधरन, रेणुका सिंह, सोम प्रकाश, रामेश्‍वर तेली, प्रताप चंद सारंगी, कैलाश चौधरी, देबाश्री चौधरी।

About Samar Saleel

Check Also

‘डिस्कॉम व अदाणी समूह के बीच कोई सीधा समझौता नहीं’, YRSCP की अमेरिकी न्याय विभाग के आरोप पर सफाई

अमरावती। एक बार फिर दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी चर्चाओं में आ गए हैं। उनपर अमेरिकी ...