Breaking News

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ बड़ा बस हादसा, करीब 48 यात्रियों थे सवार

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के लासबेला में एक यात्री बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया से लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने घटना की पुष्टि की और बताया कि करीब 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची जा रहा था।

दिल्ली-NCR में आज बारिश के आसार, देखने को मिल सकती है तापमान मे वृद्धि

अंजुम ने बताया कि एक बच्चे और एक महिला समेत तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। हालांकि, उन्होंने आशंका जताई कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

इस बीच, एधी फाउंडेशन के साद एधी ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि दुर्घटना स्थल से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। तेज गति के कारण लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय कोच पुल के खंभे से जा टकराया। वाहन बाद में एक खड्ड में गिर गया और फिर उसमें आग लग गई।

 

About News Room lko

Check Also

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका-रूस का टकराव तय, अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की दौड़ बनेगा मुद्दा, चर्चा आज

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने रूस पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ...